बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्‍हा की सुरक्षा बढ़ी, मिली Z प्लस श्रेणी की सिक्योरिटी

नई दिल्‍ली (New Dehli)। हाल ही में बिहार (Bihar)के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Nitish Kumar) ने लालू यादव की पार्टी RJD का साथ छोड़कर (Excluding)BJP के साथ सरकार (Government)बना ली है. नीतीश नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं. सरकार बनने के बाद अब बिहार के दोनों नए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को Z प्लस सिक्योरिटी दी गई है.

सरकार ने बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया है. दोनों को सुरक्षा को बढ़ाकर Z प्लस कर दिया गया है. इससे पहले दोनों ही नेताओं को सीआरपीएफ की Y श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी.

बता दें कि हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव की पार्टी RJD का साथ छोड़कर BJP के साथ सरकार बना ली है. नीतीश नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं. इस नई सरकार में BJP के दो सोनियर नेताओं सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया गया है.

ED ने 10 घंटे में Lalu से पूछे 70 सवाल

नीतीश कुमार ने बीजेपी और HAM के साथ मिलकर 28 जनवरी को नई सरकार बनाई है, जिसमें नीतीश ने 8 मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. नीतीश की नई कैबिनेट में विजय सिन्हा (डिप्टी सीएम), सम्राट चौधरी (डिप्टी सीएम) के अलावा विजय कुमार चौधरी, डॉ. प्रेम कुमार, ब्रिजेंद्र प्रसाद यादव, सुमित कुमार सिंह, संतोष कुमार और श्रवण कुमार को मंत्री बनाया गया है. इनमें सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सीएम नीतीश के बड़े विरोधी माने जाते हैं.

बिहार विधानसभा में क्या है सीटों का गणित?

बिहार विधानसभा में जनता दल यूनाइटेड के एनडीए गठबंधन में शामिल हो जाने से सत्ता पक्ष के पास फिलहाल 128 विधायक हैं. 2022 में एनडीए से किनारा करके नीतीश कुमार ने राजद के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. 78 विधायकों के साथ विधानसभा में बीजेपी दूसरे सबसे बड़ी पार्टी है. जदयू के पास फिलहाल 45 विधायक हैं और जीतनराम मांझी की पार्टी HAM के चार विधायक हैं.

JDU के पास विधानसभा में 79 विधायक

243 सीटों वाले विधानसभा में राजद के पास 79 विधायक हैं और विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है. वहीं कांग्रेस के पास 19, सीपीआई (एम-एल)+सीपीआई+सीपीआई (एम) के पास 16 विधायक हैं. मसलन विपक्ष के पास कुल संख्या बल 114 विधायकों का है और एक विधायक एआईएमआईएम के पास है

Leave a Comment