Share Market: सेंसेक्स व निफ्टी में अप्रैल के बाद एक हफ्ते की सबसे बड़ी तेजी दिखी


नई दिल्ली। सोमवार को सेंसेक्स 433.30 (0.82%) अंक की तेजी के साथ 53161.28 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.85 फीसदी यानी 132.80 अंक के उछाल के साथ 15832.05 अंक पर बंद हुआ है। खास बात यह है कि बाजार में सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली के बावजूद इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते नजर आए हैं।

भारतीय स्टॉक्स ने सोमवार को पिछले दो हफ्ते के उच्चतम स्तर पर व्यापार किया है। लगातार तीसरे कारोबारी सेशन में भारतीय इंडेक्स हरे रंग में कारोबार करते दिखे हैं। माना जा रहा है कि बाजार में आयी यह तेजी टेक्नोलॉजी स्टॉक्स के प्रदर्शन में सुधार और तेल की कीमतों में राहत के कारण दिख रही है। तेल की कीमतों में थोड़ी राहत मिलने से निवेशकों में महंगाई का डर कम दिख रहा है।

वॉल स्ट्रीट में पिछले हफ्ते एक मजबूत बंदी के बाद सोमवार को ज्यादातर एशियाई बाजार हरे निशान में कारोबार करते दिखे हैं। सोमवार को निफ्टी के सब इंडेक्स निफ्टी आईटी का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है। निफ्टी आईटी सोमवार को 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 10 जून के बाद के अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार करता दिखा है।

Leave a Comment