फिर अस्पताल पहुंचे शाहीन शाह अफरीदी, ट्विटर पर पोस्ट की तस्वीर, बताया कारण

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज (Pakistan’s star fast bowler) शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) एक बार फिर अस्पताल (hospital) पहुंच गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए दी। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने बताया कि उनका अपेंडिक्स का ऑपरेशन (appendix operation) हुआ है। बता दें, 22 साल शाहीन अफरीदी पिछले कुछ समय से अपने घुटने की चोट से भी जूझ रहे है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल (t20 world cup 2022 final) में इंग्लैंड के खिलाफ फील्डिंग करते हुए उनके घुटने पर फिर से चोट लगी थी जिसकी वजह से वह गेंदबाजी नहीं कर पाए थे।

शाहीन अफरीदी ने अस्पताल से अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा ‘आज अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ लेकिन अल्हम्दुलिल्लाह बेहतर महसूस कर रहे हैं। मुझे अपनी दुआओं में याद रखना।’

बात अफरीदी के घुटने की चोट की करें तो वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा था पाकिस्तान के लिए टीम के रवाना होने से पहले सोमवार की सुबह किए गए स्कैन ने पुष्टि की है कि चोट के कोई निशान नहीं थे और घुटने की परेशानी “लैंडिंग के दौरान घुटने को मजबूर करने के कारण” होने की संभावना थी।

प्रेस रिलीज में आगे लिखा था ‘पीसीबी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ नजीबुल्लाह सूमरो और ऑस्ट्रेलियाई घुटने के विशेषज्ञ डॉ पीटर डी’एलेसेंड्रो के बीच स्कैन पर चर्चा हुई और यह जानकर आश्वस्त हुआ कि कोई चोट नहीं थी। बाएं हाथ का तेज गेंदबाज बेहतर महसूस कर रहा है और जोश में है।’

पाकिस्तान लौटने के बाद शाहीन अफरीदी को कुछ दिनों तक नेशनल हाई परफॉरमेंस सेंटर में उनके घुटने को मजबूत करने के लिए तैयार किए गए रिहैबिलिटेशन और कंडीशनिंग प्रोग्राम से गुजरना होगा। शाहीन की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के सफल समापन और मेडिकल स्टाफ पुष्टी के बाद ही होगी।

बता दें, इसी साल श्रीलंका में टेस्ट सीरीज के दौरान शाहीन अफरीदी चोटिल हुए थे। कई महीनों तक रिहैब करने के बाद इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। टूर्नामेंट की शुरुआत में शाहीन लय में नहीं दिख रहे थे, मगर जैसे-जैसे वह मैच खेलते गए उन्होंने लय हासिल की। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शाहीन ने कुल 11 विकेट चटकाए। फाइनल में अगर वह फिट होते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।

Leave a Comment