शिवराज ने जमकर की नरेंद्र सिंह तोमर की तारीफ, कहा- अनुभव की पूंजी है उनके पास

भोपाल: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) आज मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा के अध्यक्ष (Speaker of the 16th Legislative Assembly) निर्वाचित किए गए. आज चुनाव में उन्हें निर्विरोध विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया. तोमर के अध्यक्ष चुने जाने पर कई नेताओं ने उन्हें बधाई है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Former Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने उन्हें बधाई देते हुए नरेंद्र तोमर की जमकर तारीफ की.

शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने नरेंद्र तोमर की तारीफ में कहा, “नरेंद्र सिंह तोमर एक व्यक्ति नहीं सस्ंथा है. अनुभव की पूंजी उनके पास है. वे बहुत गंभीर और विराट व्यक्तित्व के धनी हैं. सच कहूं तो अटल बिहारी वाजपेयी की तरह मध्यप्रदेश के संदर्भ में वह अजातशत्रु हैं. चाहे पक्ष हो या विपक्ष, सदैव उनकी कार्यशैली से प्रभावित रहा है. वे दोनों पक्षों का ध्यान रखते हुए सदन का संचालन करेंगे, एक पक्ष के नहीं रहेंगे. अहंकार ने उन्हें नहीं छुआ है. वे धैर्य की प्रति मूर्ति है.”

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, “हमारा लंबे समय से साथ रहा है, जब से होश संभाला है तब से मैंने कभी उन्हें धैर्य खोते हुए नहीं देखा. वे हमेशा उत्साह से भरे रहते हैं. चाहे एक राजनीतिक कार्यकर्ता के नाते या पार्षद से लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री की भूमिका को उन्होंने अपना कर्तव्य समझ निर्वाह किया है.”

Leave a Comment