समाज और पत्रकारिता एक दूसरे का दर्पण है, दोनों को साथ चलना होगा : प्रहलाद पटेल

जबलपुर। साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था मित्रसंघ के संस्थापक तथा दैनिक जयलोक के संस्थापक स्व. श्री अजित वर्मा के जन्मदिवस पर संवाद और सम्मान और पत्रकारिता का बदलता परिवेश विषय पर संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पत्रकार रविन्द्र दुबे को स्व. श्री अजित वर्मा पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अशोक रोहाणी, लखन घनघोरिया, विनय सक्सेना, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा सहित शहर के पत्रकार और राजनीति से जुड़े लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने स्व. अजित वर्मा की याद में शुुरू की गई संवाद और पुरुस्कार की इस नई परंपरा के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज के समय की पत्रकारिता और पूर्व की पत्रकारिता में काफी बदलाव आया है। इस बदलाव को कैसे स्वीकार करना है बड़ी बात है। यह बदलाव कितना सकारात्मक है या नकारात्मक है यह चिंता का विषय है।

आज की पत्रकारिता में खबर को सबसे पहले प्रकाशित करने की होड़ लगी हुई है। जिससे गलतियां भी होती हैं। इसी गलती का परिणाम है कि आज सच्चाई को नजरअंदाज किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समाज और पत्रकारिता एक दूसरे का दर्पण है। दोनों का साथ चलना होगा। समाज जैसे होगा पत्रकारिता का क्षेत्र वैसा ही होगा। श्री पटेल ने कहा कि तकनीक का परिवर्तन स्वीकार है लेकिन मूल्य बदले तो नकारात्मक प्रभाव होगा। इस बदलते परिवेश में हम सबकी जिम्मेदारी है। वहीं कार्यक्रम में शामिल महापौर जगत बहादुर अन्नू ने कहा कि स्व. श्री अजित वर्मा शहर से जुड़े हर कार्य का चिंतन करते थे, इस ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करते थे। साथ ही इसमें सुधार लाने का प्रयास भी करते थे। महापौर ने कहा कि आज की पत्रकारिता और पूर्व की पत्रकारिता में बड़ा बदलाव आया है। महापौर ने कहा कि बदलाव सिर्फ पत्रकारिता में नहीं आया बलिक अखबारों को पढऩे वाले पाठकों में भी आया है। आज का पाठक ग्राहक बन गया है।

Leave a Comment