सूर्य ग्रहण का दिखेगा बड़ा असर, इन 4 राशियों की खुलेगी किस्मत

डेस्क: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण लगने की घटना को खगोलीय घटना माना जाता है. साल 2023 का आखिरी सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर दिन शनिवार को लग रहा है. सूर्य ग्रहण न केवल वैज्ञानिक दृष्टि से बल्कि आध्यात्मिक दृष्टि में महत्वपूर्ण माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्य ग्रहण लगने की वजह से इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर भी देखने को मिलता है.

हिंदू पंचांग के मुताबिक सूर्य ग्रहण कन्या राशि में लगेगा. सूर्य ग्रहण को कन्या राशि में लगने से कुछ राशि की जातकों पर ज्यादा प्रभाव देखने को मिल सकता है. ज्योतिष बताते हैं कि 14 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण लग रहा है. सूर्य ग्रहण लगने से सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलता है लेकिन चार राशि के जातक पर इसका ज्यादा प्रभाव दिखेगा. इसमें मेष राशि, मिथुन राशि, सिंह राशि और धनु राशि के जातक शामिल हैं.

  1. मेष राशि : सूर्य ग्रहण लगने से मेष राशि के जातक को काफी लाभ मिलेगा, घर परिवार में धार्मिक संगीत के कार्य होंगे, दंपति जीवन में सुख की वृद्धि होगी, परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को अच्छे परिणाम मिलेंगे, वाहन सुख में वृद्धि होगी.
  2. मिथुन राशि : मिथुन राशि के जातक के आय में वृद्धि होगी. नौकरी कर रहे जातकों के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा, संपत्ति में आय की वृद्धि होगी.
  3. सिंह राशि : सूर्य ग्रहण के लगने से सिंह राशि के जातकों में आत्मविश्वास की वृद्धि होगी. संतान सुख ही प्राप्ति होगी मन में शांति व प्रसन्नता के भाव उत्पन्न होंगे. पठन-पाठन में वृद्धि होगी.
  4. धनु राशि : सूर्य ग्रहण लगने से धनु राशि के जातकों को कई तरह की वृद्धि होग. जिसमें उन्हें भवन सुख का विस्तार होगा. माता-पिता का सहयोग मिलेगा, पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी, संतान सुख की प्राप्ति होगी नौकरी में तरक्की होगी.

Leave a Comment