सोनीपत (Sonipat)। हरियाणा (Haryana) के सोनीपत जिले (Sonipat district) में स्थित एक हाईराइज सोसायटी की बिल्डिंग में शनिवार देर रात आग (high rise society building night fire) लग गई. नेशनल हाईवे 44 (National Highway 44) पर स्तिथ एपेक्स ग्रीन (apex green) नाम की सोसायटी के सी ब्लॉक की 7वीं मंजिल पर स्तिथ फ्लैट में आग का तांडव (Fire broke out in the flat situated on the 7th floor) देखने को मिला।
आग के कारण बिल्डिंग की 7वीं मंजिल पर स्थित फ्लैटों में कई लोग फंस गए थे, जो बेडशीट के सहारे नीचे उतरे. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के कर्मचारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गए. इस घटना में कई लोगों के झुलसने की सूचना भी है, जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय प्रशासन और फायर सर्विस ने बिल्डिंग में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने उपकरणों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि आधुनिक उपकरण ना होने के चलते लोगों को रेस्क्यू करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
हाईराइज बिल्डिंग में हैं कुल 14 फ्लोर, 7वें पर लगी थी आग
आग लगने के कारण 14 मंजिली इस बिल्डिंग में 7वें फ्लोर से ऊपर के सभी फ्लोर पर रहने वाले 50 से अधिक लोग भी फंस गए. सोनीपत दमकल विभाग के पास हाइड्रोलिक प्लेटफार्म नहीं होने के चलते लोगों को रस्सियों, बेडशीट, साड़ियों के सहारे सुरक्षित नीचे उतारा गया।
अग्निशमन विभाग की पांच गाड़ियों ने देर रात आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि सातवीं मंजिल के जिस फ्लैट में आग लगी थी, उसमें एक परिवार के 3 सदस्य काफी देर तक फंसे रहे. उन्हें बालकनी के रास्ते रस्सी के सहारे नीचे उतारा गया।
हाइड्रोलिक सीढ़ी नहीं होने के कारण रेस्क्यू में आई दिक्कत
दमकल विभाग के कर्मचारियों के पास इतनी ऊंची सीढ़ी नहीं होने के कारण रेस्क्यू में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दमकलकर्मी 7वें और उसके ऊपर के फ्लोर पर फंसे परिवारों को बचाने के लिए सोसायटी के दूसरे टावरों से होते हुए मौके पर पहुंचे. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद लोगों को सकुशल बचा लिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved