अच्छी बारिश की उम्मीद से बढ़ सकता है सोयाबीन और धान का रकबा

भोपाल। प्रदेश में किसानों ने खरीफ सीजन की तैयारी शुरू कर दी है। प्री-मानसून की बारिश होते ही किसान जुताई भी करने लगेंगे। इस बार मौसम विभाग ने अच्छी बारिश होने का अनुमान जताया है। ऐसे में कृषि विभाग को उम्मीद है कि इस बार सोयाबीन का रकबा बढ़ सकता है। शुरुआत में यदि ज्यादा बारिश होती है तो उड़द का रकबा इससे कम हो सकता है और सोयाबीन का रकबा और भी बढ़ सकता है। दरअसल, शुरुआत में ही ज्यादा बारिश होने पर उड़द की फसल गलना शुरू हो जाती है, जबकि सोयाबीन की फसल को ज्यादा नुकसान नहीं होता। बीते वर्षों में कम बारिश होने के चलते सोयाबीन का रकबा लगातार घटा है।

खाद-बीज का इंतजाम कर चुके हैं किसान
खरीफ सीजन की तैयारियों में जुटे किसान गर्मी के सीजन में होने वाली खेतों की जुताई पहले ही कर चुके हैं। अब उन्हें बारिश होने का इंतजार है। कृषि वैज्ञानिक डॉ. आशीष त्रिपाठी ने बताया कि आधा इंच या इससे अधिक बारिश होने के बाद लोग खेतों में जुताई शुरू कर सकते हैं। हालांकि बोवनी के पहले उन्हें एक बार और खेत की जुताई करनी पड़ेगी। इसके साथ ही किसानों को खेती के लिए जरूरी अन्य तैयारियां भी शुरू कर देना चाहिए। ताकि बारिश होने और उसके बाद रुकने पर उन्हें अन्य तैयारियों के लिए अचानक से परेशान न होना पड़े।

Leave a Comment