इंदौर-अयोध्या के बीच 10 फरवरी से चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने ट्वीट कर दी जानकारी

इंदौर। पश्चिम रेलवे इंदौर से अयोध्या (Indore to Ayodhya) के बीच 10 फरवरी से स्पेशल ट्रेन (Special Train) का संचालन शुरू करेगा। इंदौर (Indore) के अलावा पश्चिम रेलवे के सात अन्य शहरों से भी अयोध्या और आसपास के शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

इसकी जानकारी खुद रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने ट्वीट कर दी है। ट्वीट में जरदोश ने बताया है कि इंदौर-अयोध्या स्पेशल ट्रेन 10 फरवरी 2024 से चलाई जाएगी। हालांकि अभी भी इस ट्रेन का रूट तय नहीं हुआ है। इंदौर से अयोध्या के लिए ट्रेन चलाने के लिए व्यापक स्तर पर मांग हो रही है। माना जा रहा है कि अयोध्या में राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा होने के बाद बड़ी संख्या में मालवा-निमाड़ से भी दर्शनार्थी दर्शन के लिए वहां जाएंगे। इंदौर के अलावा उधना (सूरत)-अयोध्या, मेहसाणा-सलारपुर, वापी-अयोध्या, वडोदरा-अयोध्या, पालनपुर-सलारपुर, वलसाड़-अयोध्या और साबरमती-सलारपुर के बीच भी अलग-अलग तारीखों से स्पेशल यात्री ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनमें से कुछ ट्रेनें रतलाम रेल मंडल के कुछ रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेंगी।

Leave a Comment