गुजरात में आई पैसों की सुनामी, अब आएगा इतना निवेश; पीछे छूट जाएंगे 166 देश

नई दिल्ली: वाइब्रेंट गुजरात की गूंज अब विदेशों तक में सुनाई दे रही है. भले ही इस ईवेंट में टेस्ला ना आई हो, लेकिन देश और विदेशी की कंपनियों ने गुजरात में पैसों की बारिश कर दी है. खुद गुजरात के सीएम ने इस बात की जानकारी एक्स पहले ट्विटर पर दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा है कि वाइब्रेंट गुजरात में 26.33 लाख करोड़ रुपए यानी 317 बिलियन डॉलर के निवेश के एमओयू साइन हुए हैं. वास्तव में ये रकम दुनिया 166 देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है. जी हां, जिसमें कई यूरोपीय, एशियाई और अफ्रीकी देश शामिल है. पाकिस्तान का 6 साल का बजट भी इस रकम से पूरा हो जाएगा. आइए पहले गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के उस ट्वीट के आंकड़ों को देखते हैं और उन्हें समझने का प्रयास करते हैं.

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के 10वें एडिशन के दौरान 26.33 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रपोजल वाली 41,299 परियोजनाओं के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. गांधीनगर में तीन दिनों के शिखर सम्मेलन समाप्त होने पर पटेल ने एक्स पर एक पोस्ट में यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि यदि 2022 में आयोजित होने वाले वीजीजीएस में हस्ताक्षरित एमओयू को जोड़ा जाए, यह आंकड़ा 45 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो जाएगा, जिसमें कुल 98,540 एमओयू शामिल होंगे.

उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 ने नया कीर्तिमान रचा है. वर्ष 2022 में कोरोना महामारी के कारण स्थगित वाइब्रेंट समिट में 57, 241 प्रोजेक्ट्स में 18.87 लाख करोड़ रुपए के MoUs हुए थे. जनवरी 2024 में आयोजित वाइब्रेंट समिट के इस 10वें संस्करण में 41,299 परियोजनाओं में 26.33 लाख करोड़ के निवेश के लिए MoUs किए गए हैं. इस तरह से गुजरात ने कुल 98,540 परियोजनाओं के लिए 45 लाख करोड़ से अधिक के निवेश के लिए MoUs की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है.

सीएम ने अपने अगले पोस्ट में कहा कि गेटवे टू द फ्यूचर की थीम के साथ आयोजित वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024, नए युग के उभरते सेक्टर सेमीकंडक्टर, ई-मोबिलिटी, ग्रीन हाइड्रोजन, और रिन्यूएबल एनर्जी में हुए विभिन्न MoUs के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत @ 2047 के विजन को साकार करने में अग्रणी रहेगा.

166 देशों की जीडीपी से ज्यादा का निवेश
सीएम भूपेंद्र पटेल के ट्वीट के अनुसार वाइब्रेंट गुजरात में 26.33 लाख करोड़ रुपए के एमओयू साइन हुए हैं. अगर इस रकम हो डॉलर में कंवर्ट कर दिया जा तो 317 बिलियन डॉलर से ज्यादा होगा. ताज्जुब की बात तो ये है कि दुनिया के 166 देशों की जीडीपी भी 317 बिलियन डॉलर नहीं है. आईएमएफ के अनुसार फिनलैंड की जीडीपी करीब 306 बिलियन डॉलर की है. न्यूजीलैंड, ग्रीस, कतर, हंगरी, आदि देशों की जीडीपी 250 बिलियन डॉलर से कम है.

पाकिस्तान के 6 साल के बजट के बराबर
खास बात तो ये है कि ये रकम पाकिस्तान के 5 से 6 साल के बजट के बराबर है. 26.33 लाख करोड़ रुपए पाकिस्तान के 88 लाख करोड़ रुपए के बराबर है. वित्त वर्ष 2023—24 का पाकिस्तान का बजट 14.33 लाख करोड़ रुपए था. अगर इसे ही आधार मान लिया जाए तो ये रकम पाकिस्तान के 5 से 6 साल के बजट के बराबर है.

Leave a Comment