शेयर बाजार धड़ाम, 280 अंक निफ्टी और 850 अंक गिरा सेंसेक्स, झटके में 3 लाख करोड़ स्वाहा!

नई दिल्‍ली. शेयर बाजार (Stock market ) में गिरावट रुकने का नाम नहीं ले रही है. पिछले पांच दिनों के दौरान शेयर बाजार भारी गिरावट (Stock Market Crash) से जूझ रहा है. गुरुवार यानी आज सेंसेक्‍स (Sensex) 850 अंक से ज्‍यादा टूटकर 72,616 पर पहुंच गया, जबकि Nifty 280 अंक गिरकर 22,022 पर कारोबार कर रहा था. इस गिरावट की बड़ी वजह विदेशी निवेशकों और अन्‍य निवेशकों की बड़ी मुनाफावसूली मानी जा रही है.

NSE के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बुधवार को कुल 6669.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों ने 5928.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे. मई में पिछले पांच कारोबारी सत्रों में एफआईआई ने 15,863 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची है.

निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये डूबे
8 मई को पिछले कारोबारी सत्र में दर्ज किए गए 400.69 लाख करोड़ रुपये के वैल्‍यूएशन की तुलना में निवेशकों की संपत्ति करीब 3 लाख करोड़ रुपये घटकर 397.50 लाख करोड़ रुपये हो गई. दोपहर तक के कारोबार में L&T, ITC, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज ट्विन्स, इंडसइंड बैंक और RIL जैसे शेयरों में 5 फीसदी तक की गिरावट आई.

BSE पर 29 स्टॉक 52-सप्ताह के निचले स्तर पर
आज कम से कम 137 स्टॉक अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर, गुरुवार को शुरुआती सौदों में BSE पर सिर्फ 29 शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए. NSE पर 69 शेयर 52 सप्‍ताह के उछाल पर थे, जबकि 19 शेयर 52 सप्‍ताह के निचले स्‍तर पर कारोबार कर रहे थे. बीएसई के 3,731 शेयरों में से केवल 1158 शेयर उछाल पर थे, जबकि 2413 स्टॉक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.

इन तीन कारण से गिरा बाजार
शेयर बाजार में आज सबसे बड़ी गिरावट की वजह बुधवार को विदेशी निवशकों द्वारा बड़ी संख्‍या में इक्विटी बेचना रहा. साथ ही घरेलू निवेशकों, रिटेल निवेशकों ने भी गिरावट के कारण शेयर बेचे, जिसने मार्केट को और गिरने में सहयोग किया. इसके अलावा, RBI के निर्देश से NBFCs के शेयरों में गिरावट आई है. वहीं कुछ कंपनियों के रिजल्‍ट अच्‍छे नहीं आने से भी उन कंपनियों के स्‍टॉक में गिरावट आई है.

पूंजीगत सामान, तेल एवं गैस शेयरों में सबसे अधिक गिरावट
ऑटो और आईटी को छोड़कर BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. आज दलाल स्ट्रीट पर गिरावट से पूंजीगत सामान, तेल और गैस शेयरों पर इसका असर सबसे ज्‍यादा रहा. बीएसई पूंजीगत सामान और तेल और गैस सूचकांक क्रमशः 1231 अंक और 431 अंक गिरे. हालांकि, ऑटो शेयरों में बढ़त सीमित रही और बीएसई ऑटो इंडेक्स 740 अंक बढ़कर 51,882 पर पहुंच गया.

Leave a Comment