नर्मदा के जिलहरी घाट में तैरते मिले पत्थर

  • अनोखे नजारे को लेकर श्रद्धालु हुए भाव-विभोर

जबलपुर। नर्मदा के जिलहरी घाट में शनिवार को उस समय अनोखा नजारा देखने को मिला जब नर्मदा के घाट में पत्थरों को तैरते देखा गया। सुबह के समय जब नर्मदा भक्त जिलहरी घाट में स्नान कर रहे थे, तभी नर्मदा में दो पत्थर तैरते मिले। इन पत्थरों को श्रद्धालुओं ने उठाकर देखा। इसी बीच नर्मदा में तैरते पत्थरों के साथ बच्चे खेलने लगे थे। जो भी नर्मदा में पत्थर देख रहा था, उनकी हैरानी बढ़ती जा रही थी। लोग यह नजारा देखकर कहने लगे थे, ऐसा लग रहा है कि जैसे रामायण के प्रसंग में राम भक्तों ने समुद्र में लंका जाने के लिये पत्थरों का रास्ता बनाया था, उसकी याद भक्तों में ताजा हो गई।

इस तरह के नजारे को घाट में मौजूद नर्मदा भक्त श्रद्धा की नजर से भी देख रहे थे। यह और बात है कि नर्मदा नदी में पत्थरों के तैरने के पीछे किस तरह के वैज्ञानिक कारण हो सकते हैं, यह शोध का विषय है। फिलहाल इस तरह के वीडियो के वायरल होने से सभी जगह जिलहरी घाट मे नर्मदा नदी में तैरते पत्थर मिलने की चर्चा सुनी जा रही थी। वहीं चर्चाएं यह भी हैं कि कोई इन पत्थरों को रामेश्वरम् से लाकर वहां छोड़ गया होगा। वहीं कुछ लोग इसे आस्था से जोड़कर भगवान का चमत्कार मान रहे हैं।

Leave a Comment