आतंकियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा: नरोत्तम मिश्रा

  • सर्किट हाउस में गृहमंत्री ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक, दिए दिशा-निर्देश

जबलपुर। प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र का शुक्रवार सुबह भोपाल से रेल मार्ग द्वारा शहर आगमन हुआ। गृहमंत्री डॉ. मिश्र ने सुबह 8:30 बजे सर्किट हाउस में जिले की कानून व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। और आगामी त्यौहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा, डीआईजी आरएस परिहार, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि माफिया, गुण्डे-बदमशों को किसी प्रकार की काई रियायत न दी जाए, उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। मीडिया से चर्चा के दौरान पूछे गए पीएफआई के तहत हो रही कार्यवाही के सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि हमें मुसलमान से बैर नही है, लेकिन आतंकियों की खैर भी नही है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने ने कहा कि आंकड़ों के लिहाज से देश स्तर पर मध्यप्रदेश की बेहतर स्थिति है, लेकिन साइबर क्राइम एक नई चुनौती बनता जा रहा है।


15 महिनो की सरकार ने सिर्फ जनता के साथ किया छलावा
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि राहुल गांधी को प्रदेश में पर्याप्त सुरक्षा दी जाएगी। लेकिन राहुल गांधी जब प्रदेश की सीमा में आए तो उन किसानों को साथ लेकर चलें जिनका दो लाख रुपए कर्ज माफ हुआ है और जिस बेरोजगार को चार हजार रुपए मासिक भत्ता दिया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांगेे्रस की 15 महिने सरकार थी। कांग्रेस सरकार ने सिर्फ जनता के साथ छल करने का काम किया है। सर्किट हाउस के बाद गृहमंत्री स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद वे सुबह 10 बजे नरसिंहपुर जिले के झोतेश्वर के लिए निकले।

Leave a Comment