टक्कर मारने के बाद अस्पताल से फरार हुआ आरोपी चालक

  • घायलों की शिकायत पर हनुमानताल पुलिस ने दर्ज किया मामला

जबलपुर। हनुमानताल थाना अंतर्गत घोड़ा नक्कास क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बाईक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालाते हुए बाईक सवार दो लोगों को टक्कार मार दी। घटना के बाद आरोपी चालक ने उपचार कराने की बात कही। जब वह अस्पताल पहुंचे तो चालक उन्हें झांसा देकर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने घायलों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरु कर दी है। हनुमानताल थाने में महेन्द्र ब्यास उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम क्योलारी थाना पनागर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह काम से जबलपुर आया था। उसका भाई मधुसूदन व्यास अपने रिश्तेदार श्रीमती स्नेहलता मिश्रा को अपने घर से उनके घर त्रिमूर्तिनगर मोटर सायकल से छोडऩे जा रहा था। वह अपना मोबाइल घर में छोड़ आया था।

उसने कहा कि मोबाइल लेते हुये आना और मिलौनींगंज में मिलना शाम लगभग 7 बजे वह अपने साथी केशव दुबे के साथ घोड़ानक्कास के पास खड़ा था। जहॉ उसक ा भाई आकर मोबाइल देने के लिये रूका। तभी मिलौनीगंज तरफ से आ रही मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एनएस 7877 के चालक ने तेज गति लापरवाही पूर्व वाहन चालते हुए उसके भाई की मोटर सायकल में टक्कर मार दी। जिससे उसका भाई मधूसूदन एवं पीछे बैठी स्नेहलता गिर गयीं। घटना में उन्हें हाथ पैर में चोटें आ गयीं है। इसके बाद आरोपी चलाक उपचार कराने की बात कहकर उन्ळें एमएच अस्पताल तक लग गया। वहां पहुंचने पर उसने बोला की डाक्टर को दिखाओ रूपये लेकर आता हॅू। इतना कहकर झांसा देकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

Leave a Comment