गलत अंगूठी बनाकर दी थी ज्योतिषी ने, बदला लेने के लिए डाल दिया डाका

इंदौर। भोलाराम उस्ताद मार्ग (Bholaram Ustad Marg) पर दिवंगत ज्योतिषाचार्य जयप्रकाश वैष्णव के यहां हुई डकैती के मास्टरमाइंड दोनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया। दोनों को पूछताछ के लिए भंवरकुआं पुलिस को सौंपा है। एक मास्टरमाइंड का कहना है कि बुरे वक्त में ज्योतिषी को कुंडली दिखाने गया था, लेकिन उसने जो उपाय बताया वह कारगर साबित नहीं हुआ तो उससे खुन्नस निकालने के लिए डकैती की योजना बनाई।

वैष्णव के यहां हुई डकैती में लंबे से फरार चल रहे राजेंद्र पाटीदार निवासी सोनकच्छ सहित खजराना के सगीर मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया। एक महिला का भी डकैती में हाथ होना सामने आ रहा है, जो आरोपी की पत्नी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि डकैती की वारदात में जितने भी आरोपी शामिल हैं उनमें राजेंद्र पाटीदार का ही सबसे पहले वैष्णव से संपर्क हुआ था। पाटीदार वैष्णव को कुंडली दिखाने के लिए उनके घर स्थित ज्योतिष कार्यालय गया था।

पूछताछ में उसने बताया कि कुंडली देखने के बाद वैष्णव ने उसे एक अंगूठी बनवाने को कहा, जो सोने में बनवाना थी। करीब 31 हजार रुपए में वैष्णव से अंगूठी बनवाई थी। उससे ज्यादा फायदा नहीं हुआ, लेकिन पाटीदार वैष्णव के घर आता-जाता था। लॉकडाउन के दौरान एक दिन जैसे ही पहुंचा तो नोटों की गड्डियां देखीं। लगा ये काफी पैसा कमाते थे। एक दिन पता चला कि ये किसी जमीन का सौदा करने वाले हैं। लगा घर में काफी रुपया रखा होगा। इसके बाद वारदात की योजना बनाई और राजस्थान की गैंग को इंदौर लाकर अन्य की मदद से रैकी करवाई।

Leave a Comment