देश

जंगपुरा हत्याकांड मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, घर की नौकरानी निकली डॉक्टर के मर्डर की मास्टरमाइंड

नई दिल्‍ली (New Delhi) । राजधानी दिल्ली (Delhi) के पॉश इलाके जंगपुरा इलाके (Jangpura area) में 63 वर्षीय डॉक्टर योगेश चन्द्र पॉल (Dr. Yogesh Chandra Paul) की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के घर काम करने वाली नौकरानी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Three accused arrested) किया है। आरोपियों में 62 वर्षीय बसंती, हिमांशु जोशी और आकाश जोशी शामिल हैं। हिमांशु और आकाश दोनों सगे भाई हैं। पुलिस ने दोनों के पास से 55 हजार रुपये और ज्वेलरी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वारदात की मास्टरमाइंड बसंती है। उसने अपनी सहेली के साथ मिलकर पूरी साजिश रची थी। इसके बाद अपने जानकारों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर ही है। सभी आरोपी नेपाल भाग गए हैं।


पुलिस अधिकारी ने बताया कि गत शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे जंगपुरा सी 14 में रहने वाली महिला डॉक्टर ने पुलिस को अपने पति की हत्या की सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 63 वर्षीय डॉक्टर योगेश चन्द्र के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की थी। नौकरानी बसंती को हिरासत में लिए जाने के बाद उसने बताया कि पूरी वारदात उसकी मुखबिरी पर हुई थी और वही इस वारदात की मास्टरमाइंड है। दो आरोपियों को पुलिस ने हरिद्वार से दबोच लिया, जबकि अन्य आरोपी फिलहाल नेपाल भाग गए हैं।

क्लीनिक से पीछा कर रहे थे आरोपी
बीरबल रोड स्थित डॉक्टर के क्लीनिक के पास के लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पुलिस को पता चला कि 10 मई की दोपहर जब डॉक्टर घर के लिए निकले तो दो आरोपियों ने उनका पीछा शुरू कर दिया। कॉलोनी के सीसीटीवी की फुटेज में दिखा कि आरोपी डॉक्टर के घर के अंदर जाने के बाद कुछ ही देर में अंदर चले गए और फिर करीब 3.05 बजे घर से तीन लोग निकलते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने संदिग्धों की पहचान की। 5 बजे एक महिला को आरोपियों के साथ देखा। आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाने पर पता चला कि वह डॉक्टर के घर काम करने वाली बसंती के जानकार हैं।

Share:

Next Post

PM मोदी ने पटना साहिब के गुरुद्वारे में टेका मत्था, लोगों को परोसा लंगर

Mon May 13 , 2024
पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बिहार (Bihar) में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. रविवार को उन्होंने पटना में रोड शो (road show) किया था. इसके बाद आज सुबह पटना के तख्त साहिब गुरुद्वारा (Takht Sahib Gurudwara) पहुंचे. यहां पीएम ने सिख पगड़ी (Sikh turban) पहनकर गुरुद्वारे में प्रवेश किया. इस दौरान […]