डॉ. विवेक बिंद्रा के नेतृत्व में लांच हो रहा है देश का सबसे बड़ा एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम “एंटरप्रेन्योर्स लांचपैड”

अगर भारत (India) को दुनिया की पांचवीं सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था वाले देशों में शामिल करना है, तो देश के लघु एवं कुटीर उद्योगों (small and cottage industries) को बढ़ावा देना होगा।लेकिन इसके लिए अधिक से अधिक लोगों को कौशलपरक बनाना होगा, जोकि आज हमारे देश के लोगों में स्किलसेट की कमी साफ़ नज़र आती है। इस कारण अक्सर करियर और उद्योग में उन्हें काफी समस्याएं भी आती हैं लोगों में स्किल्स की कमी को ख़त्म करने और लघु उद्योगों की ओर प्रेरित करने के लिए बड़ा बिजनेस प्रा. लि. द्वाराएंटरप्रेन्योर्स लांचपैड” (“Entrepreneurs Launchpad”) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह दो दिवसीय कार्यक्रम  23rd, 24th सितंबर, को इंदिरा गांधी स्टेडियम, नई दिल्ली में संपन्न होगा। जहां भारत के युवाओं, उद्यमियों और नौकरी पेशावर लोगों को एंटरप्रेन्योरशिप की स्किल व नेटवर्किंग (Entrepreneurship skills and networking) सीखने का अवसर मिलेगा।

डॉविवेक बिंद्रा करेंगे कार्यक्रम की अगुवाई

देश की अग्रणी संस्था बड़ा बिजनेस प्रा. लि. द्वारा एंटरप्रेन्योर्स लांचपैड” कार्यक्रम का आयोजन करेगा। यह कार्यक्रम देश के जाने माने मोटिवेशनल स्पीकर, बिजनेस कोच,डॉ. विवेक बिंद्रा की अगुवाई मेंकराया जा रहा है।

कार्यक्रम में 25 हजार से अधिक स्टूडेंट्स, नए एंटरप्रेन्योर्स, बिजनेसमैन और नौकरी पेशेवर लोग शामिल होने वाले हैं। जहां इन लोगों को देश के मशहूर अरबपति उद्यमियों से बिजनेस स्किल्स सीखने का सुनहरा मौका मिलेगा। ये सभी लोग कार्यक्रम में आने वाले लोगों के साथ सीधी बातचीत के माध्यम से अपने अनुभवों को साझा करेंगे और बिजनेस के क्षेत्र में कदम रखने के इच्छुक लोगों के भविष्य को बेहतर बनाने में उनका मार्गदर्शन करेंगे।

केंद्रीय मंत्री  कई सफल उद्यमियों से मिलने का मौका 

इस कार्यक्रम में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री श्री नारायण राणे, बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबरॉय, रितेश अग्रवाल (फांउडर एंड सीईओ ओयो रुम्स), मनु जैन, खान सर, अवध ओझा सर, रनवीर अलाहाबादिया (सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर) जैसे कई जाने-माने लोग विशिष्ट अतिथि के तौर पर आ रहे हैं।

इसके अलावा इन विशेष अतिथियों समेत इस कार्यक्रम में 15 से भी ज्यादा अरबपति स्पीकर्स शामिल होने वाले हैं। यह प्रोग्राम लगातार दो दिनों तक आयोजित किया जा रहा है।

इसके अलावा इस कार्यक्रम को सहयोग करने के लिए देश के 50 से भी ज्यादा मीडिया संस्थान भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

 

Leave a Comment