देश का विदेशी मुद्रा भंडार नये रिकॉर्ड स्तर पर, 538.19 अरब डॉलर पर पहुंचा


मुंबई । स्वर्ण भंडार में बड़ी वृद्धि के दम पर 07 अगस्त को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.62 अरब डॉलर बढ़कर 538.19 अरब डॉलर के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसका जिक्र अपने 15 अगस्‍त के मुख्‍य लालकिले के भाषण में किया था। जिसमें कि उन्‍होंने बताया था कि कोरोना काल में भी भारत के प्रति विश्‍व का विश्‍वास बढ़ा है और हमें आर्थ‍िक क्षेत्र में अपार सफलता मिल रही है, जिसका परिणाम देश में विदेशी मुद्रा भंडार का नए रिकार्ड बनाना है।

दरअसल, विदेशी मुद्रा भंडार लगातार सातवें सप्ताह बढ़ा है। रिजर्व बैंक ने 07 अगस्त को समाप्त सप्ताह में सोने की बड़े पैमाने पर खरीद की। केंद्रीय बैंक द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार, सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार 2.16 अरब डॉलर बढ़कर 39.79 अरब डॉलर पर पहुँच गया। इसी अवधि में विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 1.46 अरब डॉलर की बढ़त के साथ 492.29 अरब डॉलर हो गई जो देश के विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक है।

आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 70 लाख डॉलर घटकर 4.63 अरब डॉलर रह गया जबकि विशेष आहरण अधिकार 60 लाख डॉलर बढ़कर 1.48 अरब डॉलर पर पहुँच गया। इससे पहले 31 जुलाई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 11.94 अरब डॉलर की भारी वृद्धि के साथ 534.57 अरब डॉलर हो गया था।

Leave a Comment