देश की छह बड़ी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 78,275.12 करोड़ रुपये घटा


मुंबई । बाजार में सेंसेक्स की शीर्ष दस में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 78,275.12 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को सबसे अधिक नुकसान हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 163.23 अंक या 0.42 प्रतिशत के नुकसान में रहा।

सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के अलावा एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड., भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन घट गया। वहीं दूसरी ओर इंफोसिस, एचडीएफसी, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी दर्ज हुई। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 20,666.46 करोड़ रुपये घटकर 13,40,213.50 करोड़ रुपये पर आ गया। सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज ही रही। इसी तरह टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 19,700.02 करोड़ रुपये घटकर 8,41,453.51 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 17,294.12 करोड़ रुपये घटकर 2,88,544.43 करोड़ रुपये रह गया।

हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 8,634.6 करोड़ रुपये घटकर 5,10,792.18 करोड़ रुपये पर आ गई। कोटक महिंद्रा बैंक का मूल्यांकन 6,728.15 करोड़ रुपये घटकर 2,58,855.93 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का 5,251.77 करोड़ रुपये घटकर 5,68,867.60 करोड़ रुपये रह गया।

इस रुख के उलट एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 12,609.98 करोड़ रुपये बढ़कर 3,21,014.11 पर पहुंच गया। आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 2,338.16 करोड़ रुपये बढ़कर 2,34,090.06 करोड़ रुपये और इंफोसिस की 1,171.31 करोड़ रुपये बढ़कर 4,06,123.91 करोड़ रुपये रही।

आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 604.97 करोड़ रुपये बढ़कर 2,41,787.95 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा।

Leave a Comment