आवारा कुत्तों का कहर, मासूम के कान और सिर को बुरी तरह नोंचा

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में लगातार आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. मुरादाबाद जनपद में आए दिन आवारा कुत्तों के द्वारा लोगों के ऊपर हमला करते हुए घायल करने का काम किया जा रहा है, लगातार जिला प्रशासन की ओर से आवारा कुत्तों को पकड़ने का काम किया जा रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी जनपद में आवारा कुत्ते का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. शहरी और ग्रामीण इलाकों में लगातार आवारा कुत्ते लोगों के ऊपर हमला करते हुए घायल कर रहे हैं.

आवारा कुत्ते के द्वारा डेढ़ साल की मासूम बच्ची के ऊपर हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. हालत गंभीर होने के चलते उसे आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन हालत गंभीर होते देख जिला अस्पताल से स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा मासूम को हायर सेंटर रेफर कर दिया है. जिसे उपचार के लिए मासूम को दिल्ली भेजा गया है.

खेत पर गई मासूम के ऊपर आवारा कुत्ते ने किया हमला
आवारा कुत्ते के द्वारा नागफनी क्षेत्र के रहने वाले किसान परिवार की मासूम डेढ़ साल की बच्ची के ऊपर हमला कर दिया गया. मासूम अपने पूरे परिवार के साथ खेत पर गई हुई थी. जहां पर पूरा परिवार खेतों में काम कर रहा था. वहीं मासूम राम गंगा नदी के पार खेल रही थी. जब अचानक आवारा कुत्ते के द्वारा आकर मासूम के ऊपर हमला कर दिया गया. कुत्ते ने मासूम के कान पर और सिर पर काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

मासूम की स्थिति गंभीर होने के चलते आनन-फानन में मासूम को इलाज के लिए सिविल लाइन स्थित जिला अस्पताल में कराया गया. जहां पर स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाते हुए मासूम का उपचार शुरू कर दिया गया, लेकिन इंफेक्शन का खतरा होते देख मासूम बच्ची को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, मासूम का पूरा परिवार दहशत में है. मासूम के ऊपर पूरे परिवार के सामने आवारा कुत्ते के द्वारा हमला किया गया है वह तो गनीमत यह रही परिवार के लोग आसपास थे जिनके द्वारा आवारा कुत्ते को मार कर वहां से भगा दिया गया है.

मासूम को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया
वहीं जिला अस्पताल में मौजूद ईएमओ से जब घटना को लेकर जानकारी की गई, तो स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा बताया गया एक मासूम बच्ची घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजनों के द्वारा बताया गया उसके ऊपर आवारा कुत्ते के द्वारा हमला किया गया है. मासूम का उपचार जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा किया गया है, लेकिन इंफेक्शन के खतरे को देखते हुए मासूम को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

Leave a Comment