बड़ी खबर

PM ने जनता के सवालों को नहीं दिया जवाब, सदन के बाहर भी सरकार पर बरसे खड़गे

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राज्यसभा की कार्यवाही के बाद खरगे ने कहा कि पीएम मोदी ने सदन में अहंकार की बात की. मेरे भाषण के कई अंश हटा दिए गए. खरगे ने कहा कि सरकार ने अडानी मामले में जेपीसी जांच की मांग करने वाले बयान को हटा दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने हमारे सवालों का जवाब नहीं दिए.

खरगे ने कहा, ‘मोदी जी के एक नज़दीकी दोस्त को लेकर जब हमने पूछा कि उनकी संपत्ति कैसे बढ़ी तो इसपर भी उन्हें आपत्ति थी. हर बात पर वे कह रहे थे इसे प्रमाणित कीजिए। फिर जब कलंकित लोगों को मुआवज़ा देने पर पूछा तो इसे भी उन्होंने निकाल दिया मैंने कहा था आपके चुप्पी साधने और मौनी बाबा बनने के चलते ये स्थिति आई है, इसका इस्तेमाल पहले भी किया जा चुका है लेकिन इसे भी रिकॉर्ड से निकाल दिया.’


पूछते हैं 60 साल क्या किया?
खरगे ने कहा कि जेपीसी के मामले में 17 पार्टियां एक होकर बोली. इस विषय पर एकता है. हम गरीब की संपत्ति को बचाना चाहते हैं. एलआईसी डूब रही है, पंजाब नेशनल बैंक डूब रहा है तो क्या हम ये राष्ट्रीय हित की बात नहीं कर रहे हैं. महने बड़े संस्थान खोले. बड़े-बड़े दान करके अनाज का भंडार भर दिया. आज पूछ रहे हैं कि आपने 60 साल क्या किया. हम सभापति से बोलते हैं, पूछते हैं साहब हमने क्या गलत बोला तो कुछ बोलते नहीं हैं. हम उनका सम्मान करते हैं.

Share:

Next Post

मंगल पर कभी बहता था पानी, NASA को मिला अबतक का सबसे बड़ा सबूत

Fri Feb 10 , 2023
नई दिल्ली: क्या मंगल पर मनुष्य का जीवन संभव है, इसकी खोज दुनिया कर रही है, लेकिन इसका कोई अभी तक साक्ष्य नहीं मिला है. इस बीच NASA ने बड़ा खुलासा किया है मंगल पर दुर्लभ क्षेत्र में कभी पानी की झीलें हुआ करती थीं. यह साक्ष्य नासा के क्यूरियोसिटी रोवर ने खोजे हैं. अमेरिका […]