कोर्ट को लाल आंखें दिखा रहे, वकील की हरकत पर इतने नाराज हुए जज; फौरन दे डाली ये सजा

नई दिल्ली: कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) एक वकील पर इतना नाराज हुआ कि उसे कड़ी फटकार तो लगाई ही. साथ ही 50000 का जुर्माना भी लगा दिया. हाईकोर्ट ने कहा कि वकील अदालत को लाल आंखें दिखा रहा था और गाली दी. आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया.

क्या है पूरा मामला?
Live Law की एक रिपोर्ट के मुताबिक कलकत्ता हाईकोर्ट की सिंगल जज की बेंच एक रिट पिटीशन पर सुनवाई कर रही थी. इसी दौरान पूरा वाकया हुआ. हाईकोर्ट जब मामले की सुनवाई के लिए बैठा तो 16 अक्टूबर के उस आदेश का भी संज्ञान लिया, जिसमें जस्टिस बिबेक चौधरी ने कहा था कि इस रिट पिटीशन की सुनवाई जस्टिस सुवरा घोष द्वारा की जानी चाहिए.

इसके बाद हाईकोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता को जस्टिस बिबेक चौधरी के इस आदेश का पालन करना चाहिए और जस्टिस सुवरा घोष ही इस मामले की सुनवाई करें.

कोर्ट को लाल आंख दिखा रहे…
इस आदेश के बाद हाईकोर्ट (Calcutta High Court) ने नोट किया कि याचिकाकर्ता की तरफ से पेश वकील ने अदालत के लिए अभद्र भाषा और गाली-गलौज का इस्तेमाल किया और लाल आंखें दिखाने लगे. इसके बाद जस्टिस काफी नाराज हो गए.

लगा दिया जुर्माना
वकील के अपमानजनक व्यवहार से नाराज जज ने उन पर 50000 रुपये का जुर्माना लगा दिया और इस रकम को हाई कोर्ट लीगल ऐड सर्विसेज अथॉरिटीज के पास जमा करने को कहा है.

Leave a Comment