मंत्री-मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाई, मौसम ने लाल झंडी बताई
खराब मौसम के कारण विमान को रायपुर में उतारा, 22 यात्री हुए थे सवार
इंदौर, विकाससिंह राठौर।
इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) से कल से पहली बार बिलासपुर (Bilaspur) के लिए सीधी उड़ान (direct flight) की शुरुआत हुई। इंदौर (Indore) से विमान 22 यात्रियों (passengers) को लेकर समय पर रवाना भी हुआ, लेकिन यह पहले ही दिन गंतव्य तक पहुंच ही नहीं पाया। बिलासपुर में खराब मौसम के कारण विमान को उतरने की अनुमति नहीं मिली और इसे डायवर्ट कर नजदीकी रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया। इसके बाद यात्रियों को यहीं उतारने के बाद विमान जबलपुर रवाना हो गया। बिलासपुर जाने के लिए इंदौर से विमान में सवार हुए 22 यात्रियों को बस से बिलासपुर जाना पड़ा।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी रही एलाइंस एयर ने एयर इंडिया के बिकने के बाद अलग से उड़ानों का संचालन शुरू किया है। कल से ही कंपनी ने दिल्ली-जबलपुर-बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर-जबलपुर-दिल्ली उड़ान की शुरुआत की। सुबह 11.35 बजे यह विमान बिलासपुर से इंदौर के लिए रवाना हुआ। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअली विमान को हरी झंडी भी दिखाई। इंदौर से इस कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी भी शामिल हुए। यह विमान 1.25 बजे इंदौर पहुंचा। यहां से 22 यात्रियों को लेकर दोपहर 1.55 बजे बिलासपुर के लिए रवाना हुआ। विमान अपने तय समय 3.45 बजे बिलासपुर तक भी पहुंचा, पर वहां तेज बारिश के कारण विमान लैंड करने की अनुमति नहीं मिल पाई। कुछ देर हवा में चक्कर लगाने के बाद विमान डायवर्ट कर रायपुर एयरपोर्ट ले जाया गया। रायपुर एयरपोर्ट पर भी कुछ देर इंतजार किया गया, पर जब बिलासपुर में मौसम साफ नहीं हुआ तो एयर लाइंस ने सभी यात्रियों को रायपुर में ही उतार दिया। इसके बाद विमान जबलपुर के लिए रवाना हो गया।
जाना था विमान से, पहुंचे बस से
बताया जा रहा है कि रायपुर में उतारने पर यात्रियों ने काफी नाराजगी जाहिर की, लेकिन जब बताया गया कि इसमें उनकी ही सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है, तब यात्री शांत हुए। इसके बाद सभी यात्रियों को रायपुर से बस से 115 किलोमीटर दूर बिलासपुर के लिए रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि बिलासपुर एयरपोर्ट काफी छोटा है और मार्च 2021 से ही यहां से कमर्शियल उड़ानों का संचालन शुरू हुआ है, इसलिए खराब मौसम में विमानों को सपोर्ट करने वाले एडवांस सिस्टम यहां मौजूद नहीं हैं। बिलासपुर फ्लाइट सप्ताह में चार दिन सोम, बुध, शुक्र और रविवार को संचालित होगी।
आज से ग्वालियर-जबलपुर के लिए नई उड़ानें
एलाइंस एयर द्वारा आज से इंदौर से ग्वालियर और जबलपुर के लिए उड़ानें शुरू की जा रही हैं। इंदौर से ग्वालियर के बीच 8 सितंबर से ही उड़ानों का संचालन बंद है। इससे आज से शुरू होने वाली उड़ान से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। आज भी मंत्री सिंधिया विमान को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ग्वालियर और जबलपुर की उड़ानें सप्ताह में तीन दिन मंगल, गुरु व शनिवार को संचालित होंगी। जबलपुर-ग्वालियर फ्लाइट (9आई 617/618) दिल्ली से रवाना होकर जबलपुर आएगी और जबलपुर से सुबह 10 बजे निकलकर 11.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। इंदौर से 12 बजे रवाना होकर 1.30 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। ग्वालियर से 2 बजे निकलकर 3.30 बजे इंदौर आएगी। यहां से 5.30 बजे जबलपुर पहुंचने के बाद वहां से दिल्ली जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved