बेटा रजिस्ट्री कराने गया था पिता ने मौत को गले लगा लिया

इंदौर। बेटा रजिस्ट्रार कार्यालय गया हुआ था और लाइनमैन पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। गोपाल पिता रामसिंह निवासी चितावद को फांसी के फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत बता दिया। परिजन ने बताया कि गोपाल गीता भवन एमपीईबी के कार्यालय में पदस्थ था। बीते दिनों ही देवगुराडिय़ा में उसने एक फ्लैट लिया था, जिसके कागज लेकर बेटा रजिस्ट्रार कार्यालय गया हुआ था। गोपाल की पत्नी भी घर पर नहीं थी और बेटी छत पर चली गई थी। इस बीच उसने फांसी लगा ली। यह साफ नहीं हुआ है कि उसने यह कदम क्यों उठाया। भंवरकुआं पुलिस मामले की जांच में लगी है।

मैरिज गार्डन के पास युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला
एक युवक अचेत अवस्था में मैरिज गार्डन के पास मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने मृत बता दिया। उसकी मौत कैसे हुई यह रहस्य बना हुआ है। दरअसल सुंदरनगर के रहने वाले राहुल पिता मनोहर के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हो रहा है, ताकि मौत के कारण का पता चल सके। राहुल केटरिंग का काम करता था। उसका शव हीरानगर क्षेत्र में मिलन गार्डन के बाहर मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरी स्थिति साफ होगी। इस मामले में आगे की जांच हीरानगर पुलिस कर रही है। पुलिस परिजनों और परिचितों के बयान भी लेगी।

Leave a Comment