X के एल्गोरिद्म में होगा बदलाव! मस्क बोले- गुमराह करने वाले पोस्ट की होगी छुट्टी

नई दिल्ली (New Delhi)। एक्स (पूर्व में ट्विटर) (X – formerly Twitter) में हर महीने कई सारे बदलाव (many changes) हो रहे हैं। मालिक बनने के बाद से एलन मस्क (Elon Musk) इसमें लगातार बदलाव कर रहे हैं, हालांकि एल्गोरिद्म (algorithm) को लेकर बदलाव बहुत ही कम होते हैं। अब एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा है कि X के एल्गोरिद्म (algorithm) में बदलाव होने जा रहा है, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह बदलाव कब से होगा।

एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने एक पोस्ट में कहा कि X का एल्गोरिद्म अपडेट जल्द ही रिलीज होने वाला है जो कि बहुत ही धमाकेदार होगा। इस अपडेट के बाद क्लिकबेट (गुमराह करने वाले पोस्ट) के लिए कोई जगह नहीं होगी।

बता दें कि एलन मस्क भारत के दौरे पर भी आने वाले हैं। इस महीने के आखिरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एलन मस्क की मुलाकात हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, मस्क की यह यात्रा संभावित रूप से टेस्ला के निवेश योजनाओं और देश में एक नया कारखाना खोलने की घोषणा के साथ होगी। मस्क संभवत: 22 अप्रैल को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे।

Leave a Comment