ये तो रेल नीर नहीं है, इसे जब्त करो

  • सीनियर डीसीएम की टीम को पवन एक्सप्रेस की पेंट्रीकार बोगी में मिली अमानक पानी की बोतलें

जबलपुर। ट्रेनों के पेन्ट्रीकार बोगी के माध्यम से सप्लाई किये जाने वाले खाद्य एवं पेय पदार्थ की गुणवत्ता एवं पेंट्रीकार की साफ सफाई को चेक करने मंडल के सीनियर अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस दौरान पवन एक्सप्रेस ट्रेन की पेंट्रीकार बोगी की चेकिंग के दौरान टीम को अमानक पानी की बोतलें व कोल्ड ड्रिंक्स मिली जिसे जुर्माना लगाते हुए जब्त कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार एलटीटी से चलकर मुजफ्फरपुर जा रही ट्रेन नम्बर 11062 पवन एक्सप्रेस जैसे ही मुख्य रेलवे डीसीएम ट्रेन के स्टेशन विश्वरंजन अपने दलबल पहुंचते ही सीनियर कोल्डड्रिंक्स मिल गई जिसे के साथ मुख्य रेलवे स्टेशन डीसीएम ने दी दबिश और जब्त किया। स्टेशन पहुंची की सीनियर डीसीएम विश्वरंजन, स्टेशन मैनेजर कामर्शियल संजय जैसवाल व डिप्टीएसएस कामर्शियल चड्ढा सहित अन्य स्टॉफ ने पेंट्रीकार बोगी में बारीकी से निरीक्षण किया। इसी बीच टीम सीनियर डीसीएम को भारी मात्रा में रखी हुई अमानक पानी की बोतलें व कर लिया गया। बताया जाता है कि पेंट्रीकार बोगी में यात्रियों को रेल नीर के स्थान पर दीगर कंपनी की पानी की बोतलें व कोल्डड्रिंक्स बेची जा रही थी जो कि गैर कानूनी है।

Leave a Comment