अबकी बार रिकॉर्ड नंबर वाली सरकार, BJP राष्ट्रीय अधिवेशन में गरजे जेपी नड्डा

नई दिल्ली: दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तृत रोड मैप रखा है. उन्होंने कहा कि पिछला दशक उपलब्धियों से भरा रहा. अगले चुनाव में फिर से हमारी पार्टी की बड़ी जीत होगी. उन्होंने कहा कि 30 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ऐसी सरकार बनी है, जहां देश में हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है. गरीबों, महिलाओं, दलितों और आदिवासियों को सम्मान मिला है.

उन्होंने कहा कि साल 2014 से पहले सिर्फ पांच राज्यों में हमारी पार्टी की सरकारें थीं लेकिन 2014 के बाद आज 17 प्रदेशों में हमारी सरकार चल रही है इनमें 12 राज्यों में तो पूरी तरह से भाजपा सरकार है. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि वो दिन दूर नहीं, जब बंगाल में भी हम सरकार बनाएंगे. इसी के साथ असम, मणिपुर में भी हम दोबारा सरकार बनाएंगे.

सात दशक में हमने हर कालखंड देखा है- नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले सात दशक में भारतीय जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के इतिहास में हमने हर कालखंड ​देखा है. हमने संघर्ष का काल देखा है, हमने उपेक्षा का काल देखा है, जमानत बचाने के लिए चुनाव लड़ने वाला काल देखा है, हमने आपातकाल देखा है, चुनाव में हारने और जीतने का काल भी देखा है. लेकिन हमें इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पिछला दशक उपलब्धियों से भरा हुआ है.

मोदी जी के राज में कमजोरों में बढ़ा आत्मविश्वास
जेपी नड्डा ने कहा कि लोग कहा करते थे छत्तीसगढ़ को छोड़ दो, राजस्थान और मध्यप्रदेश की बात करो लेकिन छत्तीसगढ़ में भी हमारी सरकार बन गई. जेपी नड्डा ने कहा कि हमारी पार्टी का विस्तार और मोदी जी के राज में सुशासन को देखकर कांग्रेस पार्टी के पेट में दर्द होना स्वाभाविक है. उन्होंने कहा कि असम में हम कभी कल्पना नहीं कर सकते थे कि हमारी सरकार बनेगी लेकिन हमने वहां सरकार बनाई. इसी तरह हमने मणिपुर में भी सरकार बनाई. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जो संकल्प मोदी जी ने लिये हैं उसको पूरा करने का काम किया गया है, इसकी वजह से गांव-गांव में मजबूती आई है. शोषित वर्ग में नई ताकत आई है.

राम मंदिर बनाकर, प्राण प्रतिष्ठा करके दिखाया
जेपी नड्डा ने कहा कि हमने वो भी समय देखा है, जब 1989 में पालमपुर में राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था. वहां यह प्रस्ताव पास हुआ था कि हम राम मंदिर निर्माण के लिए सभी संभावनाओं की तलाश करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि तब कुछ लोगों ने हमारा उपहास किया कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तिथि नहीं बताएंगे. लेकिन राम मंदिर का निर्माण हुआ, 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री जी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की.

बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन के 21 प्रस्ताव
बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेश में राजनीतिक प्रस्ताव है विकसित भारत- मोदी की गारंटी. आगामी चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का सारा फोकस इसी पर है. इस प्रस्ताव में मुद्दों का जिक्र होगा जो कि निम्न प्रकार है:

  1. उपलब्धियों भरे 10 साल, मोदी की गारंटी
  2. अयोध्या में भव्य राम मंदिर
  3. जी 20 का सफल आयोजन
  4. विधानसभा चुनाव और उप चुनाव
  5. विकसित भारत संकल्प यात्रा
  6. मोदी सरकार में देश की महान सनातन संस्कृति का सम्मान
  7. भारत रत्न और पद्म सम्मान
  8. नया संसद भवन
  9. नारी शक्ति बंधन अधिनियम
  10. अंतरिक्ष में देश की उड़ान
  11. जाति आधारित राजनीति बनाम हर वर्ग का कल्याण
  12. भारतीय न्याय संहिता
  13. इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलट
  14. हिमाचल में भीषण आपदा
  15. मेरा माटी -मेरा देश
  16. संदेशखाली मानवता को शर्मसार करने वाली घटना पर भर्त्सना
  17. किसान कल्याण के लिए किए गए काम
  18. अर्थव्यवस्था की उड़ान
  19. कोविड प्रबंधन
  20. 2024 में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार : मोदी सरकार 3.0, बीजेपी की 370 और एनडीए 400 का लक्ष्य.

Leave a Comment