आज की महती आवश्यकता ग्राम विकास व प्राकृतिक खेती

पाटन। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आयाम ग्राम विकास के अंतर्गत उदय ग्राम के रूप में लक्षित ग्राम मादा में संघ के अखिल भारतीय ग्राम विकास प्रमुख डॉक्टर दिनेश जी का दो दिवसीय प्रवास हुआ । जिसमें ग्राम विकास की दृष्टि से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। ग्राम सभा को संबोधित करते हुए डॉ दिनेश ने बताया कि भारत गांवों का देश है और ग्राम विकास से ही देश का विकास संभव है ।अत: हमें प्राकृतिक खेती, गोपालन,परंपराओं, संस्कृति के प्रति सचेत होकर इसके विकास हेतु काम करना चाहिए हनुमान जी की रामराज प्रियता का उदाहरण देते हुए आपने बताया कि हम सब को अपने कार्य के प्रति निष्ठावान बनने की परम आवश्यकता है।

Leave a Comment