आईपीएल को लेकर टॉम मूडी की भविष्यवाणी, मिचेल स्टार्क को मिलेंगे 18.5 करोड़ रुपये से ज्यादा, स्मिथ रहेंगे अनसोल्ड

नई दिल्‍ली (New Delhi) । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिए मंगलवार को दुबई में खिलाड़ियों (players) की नीलामी (auction) होगी। नीलामी से पहले खिलाड़ियों की बोली को लेकर कई क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी राय दे चुके हैं और सबका मानना है कि कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों (Australian players) की किस्मत चमकने वाली है। सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच टॉम मूडी ने भी नीलामी को लेकर भविष्यवाणी की है और उनका मानना है कि बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अनसोल्ड जाएंगे, जबकि तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ”मुझे नहीं लगता कि इस बार नीलामी में स्टीव स्मिथ को खरीददार मिलेंगे। मुझे लगता है कि मिचेल स्टार्क इंग्लैंड के सैम करन का सबसे महंगे खिलाड़ी (18.5 करोड़) होने का रिकॉर्ड तोड़ेंगे। मेरे हिसाब से वो उसके पार भी जाएंगे।”

उन्होंने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स शाहरुख खान को मोटी रकम देकर खरीदेगा और शायद उन्हें पंजाब किंग्स ने जितने में खरीद था उतना मिल जाए। उन्होंने कहा, ”तीसरा शाहरुख खान को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम खरीदेगी और उन्हें 9 करोड़ के आस-पास मिल जाएगा। मेरी चौथी भविष्यवाणी के मुताबिक गुजरात के पास पर्स में सबसे ज्यादा पैसे बचेंगे।”

मूडी का मानना है कि हाल ही में समाप्त हुए विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाइजी बड़ा दांव लगाएंगी। 333 नामों को शॉर्टलस्टि किया गया है। इसमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं। 116 खिलाड़ी ऐसे हैं जोकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं, जबकि 215 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं। दो खिलाड़ी एसोसिएट देशों के भी हैं। इस नीलामी के जरिए 10 टीमों में कुल 77 खिलाड़ियों लिया जायेगा। 30 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं।

Leave a Comment