मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी में व्यापारी महोत्सव-2023 का आयोजन

विधायक आकाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में इंदौर के अब तक के सबसे बड़े व्यापारी महोत्सव का आयोजन

सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित मोदी सरकार के सफलतम 9 वर्षों में समाज के प्रत्येक वर्ग का उत्थान हुआ है- कैलाश विजयवर्गीय

व्यापारियों के हितों में केंद्र और प्रदेश सरकार कर रही कई अभुतपूर्व कार्य-आकाश विजयवर्गीय

इंदौर। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जी के कुशल नेतृत्व में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित केंद्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए देश भर में महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी के निमित्त मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में विधानसभा क्षेत्र 3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में शहर के अब तक के सबसे बड़े व्यापारी महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश जी, महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट वन,सांस्कृतिक एवं मत्स्य पालन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार एवं बीजेपी महासचिव  कैलाश विजयवर्गीय की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस दौरान केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश जी ने इंदौर के व्यापारी बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी जी के कुशल नेतृत्व में बीते 9 सालों में समाज के सभी वर्ग का उत्थान हुआ है। केंद्र सरकार ने अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गरीबों, वंचितों, दलितों, महिलाओं और दिव्यांगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है। तो वहीं केंद्र सरकार ने व्यापारियों के हितों में भी कई अभुतपूर्व कार्य किए है। मध्यप्रदेश में भी भाजपा की डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में प्रदेश के व्यापारी वर्ग को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका लाभ उठाकर सभी व्यापारी बंधु शांतिपूर्ण ढंग से अपने व्यापार को आगे बढ़ा रहे है।

विशेष अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में मौजूद महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुगनंटीवार जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। मोदीजी के नेतृत्व में अपना भारत देश दुनिया के बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है और आने वाले समय में भारत का गौरव और अधिक बढ़ेगा।मोदी जी के नेतृत्व केंद्र सरकार व्यापारियों के हितों में कई कार्य किएI

तो वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व के कारण एक दशक से भी कम समय में भारत ने विश्वपटल पर अपनी एक नई पहचान बनाई हैI पीएम मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर हैI केंद्र और राज्य सरकार की जन हितैषी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों को मिल रहा है भाजपा की डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में व्यापारियों के हित में भी कई योजनाएं शुरू की गई,  मुख्यमंत्री उत्तम कांति योजना एवं प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत कई नए रोजगार का सृजन हो रहा है जिसके चलते देश का युवा उद्योग व्यापार स्थापित कर आत्म निर्भर बन रहा है I संबोधन के दौरान श्री विजयवर्गीय ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत आज विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है I

आपकों बता दें कि, इंदौर की विधानसभा 3 ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों से भरपूर होने के साथ-साथ व्यावसायिक रुप से भी महत्वपूर्ण है। क्योंकि शहर का सबसे महत्वपूर्ण व्यावसायिक क्षेत्र विधानसभा क्षेत्र 3 में आता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत एवं सबका साथ, सबका विकास के ध्येय को आत्मसात करते हुए विधानसभा 3 के युवा एवं सक्रिय विधायक आकाश विजयवर्गीय ने अपने क्षेत्र में शहर के अब तक के सबसे बड़े व्यापारी महोत्सव का आयोजन किया, ताकी शहर के सभी व्यापारी बंधुओं को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी एवं व्यापार हितैषी योजनाओं से अवगत करा कर उनका लाभ दिला सकेI

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार समाज के सभी वर्गों का विशेष ख्याल रख रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 9 वर्षों के अपने कार्यकाल में भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के मुकाम तक पहुंचा दिया।आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश $5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनने की दिशा में अविराम अग्रसर है। वैश्विक चुनौतियों के मध्य वित्तीय वर्ष 2022-23 में भारत की GDP ग्रोथ 7% से अधिक रही है, यह आर्थिक वृद्धि मोदी जी की उत्कृष्ट आर्थिक नीतियों की परिचायक है।केंद्र की मोदी सरकार छोटे-बड़े सभी व्यापारियों का ध्यान रख रही है। उनके विकास के लिए तरह-तरह की योजनाएं ला रही है, जिसके चलते पिछले 9 साल में व्यापारियों को अपने व्यापार को बढ़ाने का भरपूर अवसर मिला है।

व्यापारी महोत्सव का आयोजन लोहा मंडी इंदौर स्थित माई मंगेशकर हाल में हुआ। जिसमें शहर के गणमान्य जनप्रतिनिधियों  समेत विधानसभा 3 के अंतर्गत आने वाले व्यवसायिक क्षेत्र जेलरोड़, रानीपुरा, महारानी रोड़, सियागंज, सीतलामाता बाजार, राजबाड़ा के व्यापारी, गोपाल मंदिर व्यापारी एसोसिएशन, मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स  एसोसिएशन, छावनी अनाज तिलहन संघ, स्कूटर पार्ट्स एसोसिएशन संघ,इमली बाजार एसोसिएशन, सियागंज किराना एसोसिएशन, पेट्रोल डीजल एसोसिएशन, लोहा व्यापारी एसोसिएशन, देवी अहिल्या साउंड एंड लाइट एसोसिएशन, दाल चावल एसोसिएशन, इंदौर बारदान एसोसिएशन , महारानी रोड महासंघ के सम्माननीय सदस्य व व्यापारी बंधु मोजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय वाणिज्य मंत्री समेत सभी जनप्रतिनिधियों ने मौजूद सभी व्यापारी बंधुओं की समस्या सुनकर उनसे संवाद किया I

Leave a Comment