ट्रेन हादसे, जबलपुर में मालगाड़ी पटरी से उतरी, ओडिशा में ट्रेन में आग, झारखंड में हादसा टला

जबलपुर। बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे (Traim Accidet) के बाद भी रेलवे में चूक के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जबलपुर (Jabalpur) में एलपीजी टैंकर (LPG Tanker) वाली एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। उधर ओडिशा के ही गंजम जिले के बरहमपुर रेलवे स्टेशन पर सिकंदराबाद-अगरतला एक्सप्रेस के एक कोच में आग लग गई। झारखंड के बोकारो में भी रेलवे क्रासिंग के पास एक  ट्रैक्टर रेलवे फाटक से टकराकर पटरी के बीच फंस गया। उस समय भुवनेश्वर एक्सप्रेस ट्रैक से गुजर रही थी, लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से  बड़ा हादसा टल गया।

एक शव, 5 दावेदार

बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में सरकार द्वारा मुआवजा घोषित करने के बाद एक शव पर  5 लोगों ने दावा करते हुए उसे अपना रिश्तेदार बताया।   इसके पहले भी मुआवजा हड़पने के लिए कल एक शव पर तीन रिश्तेदारों ने दावेदारी जताई थी।

Leave a Comment