एक ही दिन दो इंजीनियर छात्र-छात्राओं ने की आत्महत्या, वजह पता लगा रही पुलिस

नासिक: महाराष्ट्र के नासिक में एक ही दिन में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे एक छात्र और एक छात्रा की आत्महत्या की खबर सामने आई है. नासिक शहर के आडगांव शिवारा इलाके में आत्महत्या की इन दोनों घटनाओं से खलबली मच गई है. नासिक के आडगांव इलाके में स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाली 20 साल की छात्रा ने म्हाडा के स्वप्नपूर्ति सोसाइटी के अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. यह घटना गुरुवार (2 मार्च) को सामने आई. इस मामले में आडगांव पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मौत का केस दर्ज किया गया है.

आत्महत्या करने वाली छात्रा का नाम कल्याणी राजाराम थापाले है. वह आडगांव इलाके स्वप्नपूर्ति सोसाइटी के म्हाडा बिल्डिंग में रह रही थी और आडगांव के ही एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. गुरुवार को सुबह दस बजे से पहले थापाले ने अपने घर में ही खुद को फांसी लगा ली. थापाले की आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है.

सुबह से दरवाजा था बंद, जब पुलिस अंदर पहुंची तो शव लटका हुआ था
पुलिस द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक दरवाजा सुबह से ही अंदर से बंद था. काफी आवाज देने के बाद भी जब अंदर से उसका कोई जवाब नहीं आया तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर थापाले का शव गले में पड़े फंदे से लटका हुआ था.

गुरुवार को ही एक और इंजीनियर छात्र ने की आत्महत्या
दूसरी घटना भी गुरुवार की ही है और आडगांव शिवारा के ही वृंदावननगर की है. एक इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर ने चौदह मंजिला इमारत की छत से कूद कर आत्महत्या कर ली. यह घटना गुरुवार की दोपहर साढ़े बारह बजे की है. आत्महत्या करने वाले इंजीनियर का नाम साहिल बापूराव पवार है. साहिल ने दोपहर साढ़े बारह बजे इमारत की छत से छलांग लगाई. इससे उसके सर पर गंभीर चोटें आईं.

स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया. लेकिन डॉक्टर न उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मृत्यु का केस दर्ज कर लिया है. अब तक साहिल के आत्महत्या करने की वजह भी सामने नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Leave a Comment