UP: दो लाख से ज्यादा लाइसेंसी शस्त्र जमा, 13.15 करोड़ रुपये की नकदी जब्त

लखनऊ (Lucknow)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू होने के बाद अब तक दो लाख से अधिक लाइसेंसी असलहे जमा किए जा चुके हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों (public and private places) से कुल 20,86,614 प्रचार-प्रसार सामग्री हटाई गईं हैं। पुलिस ने 2,23,902 लाइसेंसी शस्त्र (licensed weapons) जमा कराने के साथ 271 लाइसेंस जब्त किए हैं। इसके अलावा 3391 लाइसेंस निरस्त भी किए जा चुके हैं। निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 3,68,471 लोगों को पाबंद किया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार वाहनों के दुरुपयोग पर 98, लाउडस्पीकर के दुरुपयोग पर 285 पर कार्रवाई की गयी है। गैरकानूनी सभा, भाषण एवं अन्य मामलों में चार एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस, आयकर, आबकारी एवं नारकोटिक्स व अन्य विभागों द्वारा सघन जांच के लिए 508 इंटरस्टेट नाके तथा 1653 इंट्रास्टेट नाके संचालित हैं। पुलिस ने 748 शस्त्र, 767 कारतूस, चार किलो विस्फोटक व 62 बम भी बरामद किए हैं।

अवैध शस्त्र बनाने वाली 135 फैक्टरियां भी नेस्तनाबूद की गई हैं। विभिन्न एजेंसियों की ओर से 19 मार्च तक लगभग 13.15 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की जा चुकी है। बदायूं में मंगलवार को 1.30 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, मिर्जापुर में 49.07 लाख की शराब, मैनपुरी में 79.50 लाख रुपये का मादक पदार्थ बरामद किया गया है। प्रदेश स्तर पर 1904 फ्लाइंग स्कॉट टीमें और प्रवर्तन एजेंसियों की कुल 732 टीमें निगरानी कर रही हैं।

Leave a Comment