US: मुस्लिम समुदाय ने White House में इफ्तार पार्टी का निमंत्रण ठुकराया

वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) से आई चौंकाने वाली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुस्लिम समुदाय (Muslim community members) के कुछ लोगों ने व्हाइट हाउस (White House) की इफ्तार पार्टी (Iftar party) में शामिल होने से इनकार कर दिया। इसका कारण गाजा (Gaza) में इस्राइल और हमास (Israel and Hamas) के बीच जारी हिंसक संघर्ष में पिस रही फलस्तीनी जनता को बताया जा रहा है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, इफ्तार पार्टी का बहिष्कार करने वाले लोगों को फलस्तीन में मानवीय चिंताओं के बीच इस्राइल को बाइडन प्रशासन का निरंतर समर्थन नागवार गुजरा है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका में मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने इस सप्ताह व्हाइट हाउस के इफ्तार रात्रिभोज के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार के मुताबिक, गाजा में बीते लगभग छह महीने से जारी हिंसक संघर्ष और इस्राइल की तरफ से युद्ध / हमलों को राष्ट्रपति जो बाइडन के समर्थन से व्यथित कई आमंत्रित लोगों ने इफ्तार पार्टी में न जाने का फैसला लिया है। इन लोगों ने कहा कि वे मंगलवार शाम को राष्ट्रपति के साथ इफ्तार भोजन में शामिल नहीं होंगे। फलस्तीनी लोग घेराबंदी में हैं। व्हाइट हाउस ने केवल कर्मचारियों के लिए इफ्तार का आयोजन किया है।

Leave a Comment