भव्यता के साथ मनाया गया वेटरनरी महाविद्यालय का स्थापना दिवस

  • वेटरनरी जबलपुर के गौरवशाली 75 वर्ष पूर्ण, स्थापना दिवस समारोह पर अमृत नन्दीश्वर का लोकार्पण

जबलपुर। नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय के आज 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम में स्वामी अखिलेश्वरा नंद गिरी, पूर्व मंत्री अजय विश्नाई, जेएन कंसोटिया, अभिनेता नितीष भारद्वाज, अधिष्ठाता डॉ. आरके शर्मा, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सीता प्रसाद तिवारी के मार्गदर्शन व नेतृत्व में महोत्सव के रूप में मनाया गया। इस प्लैटिनम जुबली के आज शुभारंभ के बाद आज 8 जुलाई 2022 से आरंभ हो 8 जुलाई 2023 तक वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

डॉ. सोना दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर अमृत नन्दीश्वर का पूजन-अर्चन कर लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में वर्ष 98 के बैच का पुनर्मिलन समारोह भी आयोजित हुआ। इस दौरान यूएसए से सोनल नेमा, भोपाल से डॉ मेघा पांडे, डॉक्टर मनीष पांडे, इंदौर से डॉक्टर पुरुषोत्तम जयसवाल, नेपाल से डॉ नम्रता सिंह, डॉक्टर आलोक तथा समस्त बेच के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Comment