शहर पहुंचे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को डुमना में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

  • जस्टिस जेएस वर्मा स्मृति एवं अमर शहीद राजा शंकर शाह-रघुनाश शाह के बलिदान दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल

जबलपुर। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का आज सुबह भारतीय वायुसेना के विशेष विमान द्वारा डुमना एयरपोर्ट पर आगमन हुआ। डुमना एयरपोर्ट पर श्री धनखड़ की अगवानी राज्यपाल मंगु भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, प्रदेश के लोक निर्माण एवं जबलपुर जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव, वीडी शर्मा, सांसद राकेश सिंह, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने की। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का डुमना एयरपोर्ट पर ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ का स्वागत एयरपोर्ट पर मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष जितेंद्र जमादार, राज्य सभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकि, विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील इंदु तिवारी, पूर्व विधायक व मंत्री अंचल सोनकर, हरेंद्र जीत सिंह बब्बू, नगर निगम अध्यक्ष श्री रिकुंज विज ने किया । इस दौरान कमिश्नर बी चंद्रशेखर, आईजी उमेश जोगा, डीआईजी आरआर परिहार, कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जस्टिस जेएस वर्मा स्मृति कार्यक्रम में हुए शामिल
डुमना एयरपोर्ट के बाद उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का काफिला मानस भवन के लिए निकला। जहां वे जस्टिस जेएस वर्मा स्मृति व्याख्यान माला कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। साथ ही जस्टिस सुप्रीम कोर्ट संजय किशन कोल, जस्टिस जेके महेश्वरी, जीफ जस्टिस मध्यप्रदेश रवि मलीमथ विशेष रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन जस्टिस वर्मा मेमोरियल संस्था के चेयरमेन एवं राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने किया। शुभारंभ के मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक कृष्ण तंखा ने कहा कि इसकी शुरुआत जस्टिस जेएस वर्मा के द्वारा की गई थी। उनके मार्गदर्शन में ही इस ट्रस्ट ने अपनी उपलब्धियों को प्राप्त किया, वहीं बच्चों के लिए जोकि मानसिक रूप से दिव्यांग है उनके लिए कार्य किया है। अब इस ट्रस्ट ने एक वृक्ष का रूप ले लिया है और समाज भी अब इस का सहयोग करने के लिए आगे आ रहा है। रोटरी क्लब और विभिन्न सामाजिक संगठन पहले से ही ट्रस्ट का सहयोग कर रहे हैं पर अब सामाजिक तौर पर भी सहयोग मिलने की उम्मीद है और जबलपुर शहर संस्कारधानी के नागरिक बढ़-चढ़कर इस ट्रस्ट का सहयोग करेंगे।

श्रद्धासुमन किए अर्पित
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मानस भवन से दोपहर 12:30 बजे माल गोदाम पहुंचे, जहां उन्होंने अमर शहीद राजा शंकरशाह-कुँवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इसके बाद राजा शंकर शाह-कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल हुए। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दोपहर 3.35 बजे डुमना विमानतल पहुंचेंगे तथा डुमना विमानतल से दोपहर 3:40 बजे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।

सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा व्यवस्था में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई हैं। साथ ही आयोजन स्थलों का ट्रेफिक डायवर्ट किया गया। व्हीव्हीआईपी के आगमन से लेकर प्रस्थान तक आयोजन स्थलों और उसके आसपास क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया। साथ ही 6 मार्गों पर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रस्थान समय तक आम वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रखा गया हैं। कई मार्गों का ट्रेफिक डायवर्ट किया गया।

Leave a Comment