बरेला पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर गिरोह

  • पुलिस ने आरोपियों से बरामद किए चुराये हुये 7 दुपहिया वाहन, जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर। क्राईम ब्रांच एवं बरेला थाना पुलिस द्वारा 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चुराये हुये 7 दुपहिया वाहन जप्त किये गये है। थाना प्रभारी बरेला जितेन्द्र यादव ने बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति हाईवे पुल के नीचे मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एमएच 1056 लिये हुये मोटर सायकिल बेचने की फिराक मे ग्राहक के इंतजार मे खड़ा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना बरेला पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी, जहॉ मुखबिर के बताये नम्बर की मोटर सायकिल लिये हुये दिखा। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। नाम पूछने पर उसने अपना नाम विकास ठाकुर निवासी बिलहरी बताया। ली हुई मोटर सायकिल के सम्बंध में पूछताछ करने पर कोई कागजात पास मे न होना बताया। पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकिल गौर क्षेत्र अंतर्गत कलारी के पास से चोरी करना स्वीकार करते हुये एक अन्य चुराई हुई मोटर सायकिल स्वयं के घर पर रखी होने की जानकारी दी।

साथ ही 2 मोटर सायकिल चुराकर बलराम यादव को 4.4 हजार रूपये में बेचना व एक मोटर सायकिल अपने साथी रोहित चौबे के साथ ग्वारीघाट से चोरी करना और उक्त मोटर सायकिल रोहित के पास होना बताया। आरोपी की निशादेही पर घर पर रखी मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एन क्यू 8220 जप्त करते हुये सरगर्मी से तलाश कर बलराम यादव को अभिरक्षा मे लेते हुये बलराम यादव से मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एमएच 0962 एवं एमपी 20 एमजी 3567 जप्त की गयी। इसी प्रकार रोहित चौबे को अभिरक्षा में लेते हुये रोहित चौबे की निशादेही पर चुराई हुई मोटर सायकिल एमपी 20 एमआर 6433 जप्त करते हुये आरोपी विवेक तिवारी से बिना नम्बर की स्प्लेण्डर मोटर सायकिल एवं अमन तिवारी को अभिरक्षा में लेते हुये मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एमएन 6557 बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी है।

इनकी रही सराहीन भूमिका
वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चुराये हुये वाहन जप्त करने में चौकी प्रभारी गौर उप निरीक्षक टेकचंद शर्मा, सहायक उप निरीक्षक उदय सिंह, प्रधान आरक्षक कमलेश, क्राईम बं्राच के सहायक उप निरीक्षक मृदुलेश शर्मा, प्रधान आरक्षक शेष नारायण, अरविंद श्रीवास्तव, संतोष दीक्षित, मानस उपाध्याय, आरक्षक राजेश केवट की सराहनीय भ्ूामिका रही।

Leave a Comment