Weather : तल्ख हुए गर्मी के तेवर, दिल्ली में पारा 40 के पार, 5 दिन बढ़ेगी तपिश

नई दिल्ली (New Delhi)। राष्ट्रीय राजधानी समेत अधिकांश राज्यों (most of the states) में गर्मी के तल्ख तेवर (Severe heat wave) दिखने शुरू हो गए हैं। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में शनिवार को तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस (Temperature 40.5 °C) रहा जो सीजन का सबसे गर्म दिन (hottest day of the season) रहा। देश के ज्यादातर इलाकों में पारा 40 के करीब या इसके पार रहा।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिन तक अधिकांश राज्यों में तापमान 40-42 डिग्री के बीच बना रहेगा। पूर्वी, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में तापमान में सामान्य से 3 से 5 डिग्री तक की वृद्धि दर्ज की जा सकती है।

फरीदाबाद 43.1 डिग्री :
एनसीआर में फरीदाबाद सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान सर्वाधिक 43.1 डिग्री दर्ज हुआ। जबकि नोएडा में 40.8, गुरुग्राम में 41.0, गाजियाबाद में तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, यूपी में शनिवार को प्रयागराज सबसे गर्म रहा, जहां दिन का तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आगरा में पारा 42.6 डिग्री दर्ज किया गया।

दिल्ली में 17 से 19 के बीच करवट लेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा यूपी समेत कुछ हिस्सों में 17 से 19 अप्रैल के बीच मौसम फिर करवट ले सकता है। कुछ क्षेत्रों में आंधी और बारिश की संभावना है। कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।

Leave a Comment