PM मोदी ने की विपक्ष की आलोचना तो खरगे ने उठाए सवाल, मुस्लिम लीग से तुलना करने पर भड़के

नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान को लेकर उन पर निशाना साधा. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान खरगे ने कहा कि जो व्यक्ति हिम्मत हार जाता है. उसके पास बात करने के लिए कोई मुद्दा नहीं होता, तो वह ऐसी बातें लेकर आता है.

खरगे ने पीएम मोदी के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा, ”अगर उनके पास अपने ठोस मुद्दे, ठोस काम हों तो वह बता सकते हैं, जैसा कि हमारे पास है. कांग्रेस ने नरेगा, खाद्य सुरक्षा के बारे में बताया. उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है और वह हमेशा कांग्रेस और विपक्ष की आलोचना करते हैं. आजकल वह कह रहे हैं कि इंडिया गठबंधन में कुछ भी नहीं है और न कोई नेता है. गठबंधन में लीडर पैदा होता है. वे कैसे कह सकते हैं कि इनके पास लीडर नहीं है.”

मुस्लिम लीग से तुलना करने पर भड़के खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनाव प्रचार में मुस्लिम लीग की एंट्री पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ”इसमें मुस्लिम लीग की बात कहां से आ गई. किसानों को लीगल गारंटी की बात करना, मुस्लिम लीग की बात है? कौन मुस्लिम लीग की गारंटी है ये आप बताएं. हमने जो 25 गारंटी दी है वो सबके लिए हैं.”

कांग्रेस ने सबके लिए दी गारंटी- खरगे
खरगे ने आगे कहा कि क्या हर महिला को सालाना 1 लाख रुपये देना मुस्लिम लीग का कार्यक्रम है? युवाओं को नौकरी देना, उन्हें प्रशिक्षण देना और प्रशिक्षण के लिए 1 लाख रुपये देना, क्या यह मुस्लिम लीग का कार्यक्रम है? हमने सबके लिए गारंटी दी है, जो गरीबों के लिए है, महिलाओं के लिए है, युवाओं के लिए है, दलितों के लिए है, हमने सबके लिए ये गारंटी दी है.

पंडित नेहरू पर क्या बोले खरगे?
उन्होंने कहा कि जो नेहरू ने किया आप उसी का फायदा उठा रहे हैं, नेहरू ने हमेशा लाकतंत्र को जिंदा रखा. इनका क्या है इलेक्शन जीतने के लिए जो करना है वो कर रहे हैं. देश के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं. हमारे दिल और दिमाग में नहीं, लोगों के दिल और दिमाग में बदलाव की चाहत है.

खरगे ने की नेहा हिरेमथ हत्याकांड की निंदा
मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक की नेहा हिरेमथ हत्याकांड की निंदा की. उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा कि इलेक्शन के समय बहुत से लोग मुद्दे उठाते हैं. इस घटना की मैं निंदा करता हूं. जिसने भी ये किया है उसे कानून के तहत सजा होनी चाहिए. क्या किसी कांग्रेस के नेता ने इसे डिफेंड किया है, जिसने भी ये किया है गलत किया है और इसे सजा होनी चाहिए.

Leave a Comment