कटनी में घायल युवक को एंबुलेंस नहीं मिली तो JCB से ले गए अस्पताल

कटनी। सूबे में एंबलेंस (ambulance) की कितनी अच्‍छी सेवा है यह तो आए दिन आ रहीं खबरों को देखकर ही अंदाजा लगाया सकता है। ऐसा ही मामला एक बार फिर कटनी जिले (Katni district) के विजयराघवगढ़ विधानसभा (Vijayraghavgarh Assembly) के बरही नगर में देखने को मिला है। वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक एक्सीडेंट में घायल हुए एक व्यक्ति को जेसीबी की बकेट में लेटाकर स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली जिसके बाद तुरंत जेसीबी का सहारा लिया।


दरअसल, पूरा मामला कटनी जिले के बरही क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां खितौली रोड स्थित बराती ढाबे के सामने दो बाइक आपस में टक्‍कर हो गई थीं। इसमें गैरतलाई का रहने वाला महेश बर्मन घायल हो गया। उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। लोगों ने महेश को तड़पते देख एंबलेंस का इंतजाम करने की कोशिश की, दूसरे वाहर की व्यवस्था करने का प्रयास किया पर कोई व्यवस्था नहीं हुई। इसी दौरान वहां एक जेसीबी गुजर रही थी। लोगों ने उसे रोका। जेसीबी चालक पुष्पेंद्र विश्वकर्मा ने इंसानियत दिखाते हुए घायल युवक को जेसीबी के आगे हिस्से में रखकर अस्पताल पहुंचाया। जेसीबी के पंजे पर दो युवक भी साथ में खड़े थे जो लोगों को आगे से हटाने का काम कर रहे थे। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

Leave a Comment