राजबाड़ा से कब्जेधारियों को खदेड़ा तो आसपास के बाजारों में डटे

कई क्षेत्रों में भी सडक़ तक कब्जों के कारण पैदल चलने वालों की भी फजीहत

इंदौर। राजबाड़ा (Rajbada), गोपाल मंदिर (Gopal Mandir) और उसके आसपास के क्षेत्रों से कब्जेधारियों (occupiers) को निगम (Corporation) की टीमों द्वारा हटाए जाने के बाद अब आसपास के कई क्षेत्रों में उन्होंने कब्जा (Capture) जमा लिया है। सडक़ घेरकर छोटे-छोटे बाजारों में दुकानें लग रही हैं, जिसके कारण दोपहिया वाहन निकलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। दोपहिया वाहन पार्किंग को लेकर दो दिन पहले भी वहां खूब विवाद हुआ।

नगर निगम की टीमों ने मशक्कत के बाद राजबाड़ा और शिवविलास पैलेस के साथ-साथ गोपाल मंदिर, पीपली बाजार रोड से बमुश्किल कब्जेधारियों को लगातार मुहिम चलाकर हटाया है, लेकिन अभी भी राजबाड़ा चौक के कुछ हिस्सों में सडक़ किनारे कब्जे बरकरार हैं। बड़े पैमाने पर की गई कार्रवाई के बाद राजबाड़ा और अन्य क्षेत्रों में सडक़ घेरकर दुकान लगाने वालों ने निहालपुरा और उसके आसपास के अन्य क्षेत्रों में अपनी दुकानें शुरू कर दी हैं। सडक़ घेरकर लगाई जाने वाली दुकानों के कारण वहां के व्यापारी परेशान हो रहे हैं, क्योंकि दोपहिया वाहन तो दूर पैदल चलना भी कई बार मुश्किल हो रहा है। निगम की टीमें राजबाड़ा, कृष्णपुरा, शिवविलास पैलेस और गोपाल मंदिर क्षेत्र में तैनात तो रहती हैं, लेकिन आसपास के कई बाजारों में कब्जे बढ़ते जा रहे हैं।

Leave a Comment