महादेव ऐप मामले में Ranbir Kapoor को ED ने क्यों किया तलब? सामने आई ये बड़ी वजह

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हालांकि बीते दिन एक्टर कथित ऑनलाइन सट्टेबाजी महादेव बेटिंग ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा तलब किए जाने के बाद से हर तरफ चर्चा में आ गए. लेकिन अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक्टर को आरोपी के रूप में नहीं बुलाया गया है.

न्यूज18 की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रणबीर को एक आरोपी के रूप में नहीं, बल्कि लेनदेन के तरीकों की जानकारी हासिल करने के लिए पूछताछ के लिए बुलाया गया है. बता दें कि ईडी ने रणबीर कपूर को 6 अक्टूबर यानी कल रायपुर, छत्तीसगढ़ में एजेंसी के कार्यालय में तलब किया है. इस मामले में 14 से 15 और सेलेब्स ईडी की रडार पर हैं और उनकी भी जल्द पेशी होगी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रणबीर इस साजिश का हिस्सा नहीं हो सकते हैं, लेकिन इस स्कैम को समझना बहुत जरूरी है.

ऑनलाइन गेमिंग मामले से क्या है रणबीर का कनेक्शन
दरअसल रणबीर कपूर महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप मामले में आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में शरीक हुए थे. सौरभ पर हवाला के जरिए सितारों को पैसे देने का आरोप है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड के कई सितारे इस साल की शुरुआत में फरवरी महीने में महादेव बुक ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी में शामिल होने दुबई पहुचे थे. खबरों की मानें तो इस शादी में 200 करोड़ रुपए का खर्चा किया गया था. वहीं शादी में पहुंचकर कई सितारों ने परफॉर्मेंस भी दी थी.

बताया जा रहा है कि सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की कंपनी दुबई से चल रही थी. आरोप है कि वे नए यूजर्स को भर्ती करने, यूजर्स आईडी बनाने और गुमनाम बैंक खातों के एक जटिल नेटवर्क के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग में संलग्न होने के लिए एक ऑनलाइन खेल सट्टेबाजी एप्लिकेशन का उपयोग कर रहे थे.

Leave a Comment