बेटे को स्कूल छोड़ने गई थी पत्नी, सरकारी क्वॉर्टर में कॉन्स्टेबल ने लगाई फांसी


भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के गोरमी थाना में पदस्थ एक आरक्षक ने अपने सरकारी क्वार्टर में शुक्रवार सुबह फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के मुताबिक़ गोरमी थाने में पदस्थ आरक्षक विजय यादव उत्तरप्रदेश का निवासी था और बीते 6 साल से भिंड के गोरमी में पदस्थ था।

जानकारी के मुताबिक, विजय यादव थाना परिसर में ही बने शासकीय क्वॉर्टर में परिवार के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह क़रीब 8 बजे जब उसकी पत्नी बच्चे को स्कूल छोड़ने गयी थी, तभी उसने क्वार्टर में फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली।

मानसिक रूप से बीमार था विजय
मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक कॉन्स्टेबल विजय यादव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बेबर थाना अंतर्गत ग्राम पचमुख का रहने वाला था और 2016 से गोरमी में पदस्थ था। कुछ समय पहले वह मानसिक रूप से बीमार जो गया था, जिसका इलाज भी आगरा से चल रहा था। इसी वजह से किसी ड्यूटी में उसे थाने से बाहर नहीं भेजा जाता था। पुलिस आत्महत्या की वजह की जांच कर ही है।

Leave a Comment