क्या हम अपना हक पाकिस्तान के बच्चों को देंगे

सीएए पर बवाल… विपक्ष का प्रहार…दूसरे देश किसी को घुसने नहीं देते… दरवाजे खुले तो करोड़ों आ जाएंगे : केजरीवाल

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार (central government) द्वारा सीएए (CAA) पर अधिसूचना जारी किए जाने के बाद इस पर बवाल मच गया है। विपक्ष ने सरकार के फैसले को वोट बैंक की नीति बताया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दूसरे देश हमें घुसने नहीं देते और हम दूसरे देशों के लिए हमारे घर के दरवाजे खोल रहे हैं। एक बार दरवाजा खुला तो करोड़ो लोग आ जाएंगे। रोजगार के अभाव में 10 साल में 11 लाख लोग देश छोडक़र चले गए हैं। ऐसे में क्या हम हमारे बच्चों का हक पाकिस्तान, बांग्लादेशियों के बच्चों को देंगे। उन्होंने कहा कि देश में पहले ही रोजगार नहीं है। इन्हें रोजगार कहां से देंगे। उधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सीएए को संविधान के खिलाफ बताया, वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा चुनावी फायदे के लिए सीएए लाई है। एआईएम सांसद असीसुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जान बूझकर सीएए को रमजान माह में लाया गया है। अब मुस्लिम भाई रोजे के दौरान कागज निकालकर सरकारी अफसरों को दिखाएंगे।

Leave a Comment