3 बजे तक लिए गए उम्मीदवारों के नाम वापस

  • नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह किए जायेंगे आवंटित

जबलपुर। शहर में होने जा रहे नगरी निकाय चुनाव में आज बुधवार कि दोपहर तीन बजे तक उम्मीदवारों के नाम वापस लिए जाने कि अंतिम तिथि है। आज सुबह 10.30 बजे से दोपहर तीन बजे तक अभ्यर्थियों द्वारा संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नाम वापसी का आवेदन या तो अभ्यर्थी द्वारा स्वयं या उसके द्वारा लिखित रूप से प्राधिकृत किये जाने पर उसका नाम वापिस लिया जा सकता है। नाम वापसी कि प्रक्रिया समाप्त होने के बाद चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किये जायेंगे।

महापौर पद के लिए 16 प्रत्याशी
नगरनिकाय चुनाव में अभी तक कुल 19 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया है। महापौर पद लिए कुल 16 उम्मीदवारों मैदान में थे। जिमसे विगत दिनों एक नाम पर कुछ त्रुटी होने के चलते खारिज किया गया था। जिला चुनाव अधिकारी ओम नम: शिवाय अरजरिया ने बताया कि आज बुधवार को नाम वापिस लिए जाने कि अंतिम तिथि होने के चलते एक उम्मीदवार ने अपना नाम वापिस लिया। जिसके चलते 16 उम्मीदवारों में 14 प्रत्याशी बचे हुए है।

बागियों को मनाने के लिए पुरजोर प्रयास
नगरी निकाय चुनाव में आज नाम वापस के लिए अंतिम तिथि होने के चलते भाजपा-कांग्रेस अपने-अपने बागियों को मनाने के लिए पुरजोर कोशिस कर रही है। दोनों ही पार्टियों के नेता बागियों को मानने के लिए लगातार उनसे सम्पर्क कर रहें है। वहीं अभी तक पार्षद पद के 19 अभ्यर्थियों द्वारा उम्मीदवारीं से नाम वापस लिया जा चुके है। कुछ वार्डों में बागी हुए नेता जीत का गणित बिगाड़ सकते है। जिसको देखते हुए नेता अंंतिम प्रयास कर रहें है।

Leave a Comment