img-fluid

पाकिस्तान में ऐप्स बने खतरा, इनकी वजह से बढ़ रहा आतंकवाद, सरकार जल्‍द लगा सकती है बैन

December 04, 2025

नई दिल्‍ली । पाकिस्तान (Pakistan ) के लिए कुछ ऐप्स खतरा बन गए हैं। यहां के साइबर एक्सपर्ट (Cyber ​​expert) कहते हैं कि इन ऐप्स को तुरंत बैन कर देना चाहिए। तर्क दिया जा रहा है कि इन ऐप्स की वजह से पाकिस्तान में आतंकवाद (terrorism) बढ़ रहा है। सरकारी अधिकारी और साइब सुरक्षा एक्सपर्ट का मानना है कि इनसे हैकिंग, डाटा चोरी, विदेशी जासूसी और ऑनलाइन ठगी का खतरा बढ़ गया है। अब मांग उठ रही है कि सरकार और Pakistan Telecommunication Authority (PTA) इन पर बैन लगाए। सरकार के एक मंत्री ने भी इन ऐप्स की आलोचना की है, ऐसे में कयास हैं कि पाक जल्द इन पर बैन लगा सकता है। चलिए, जान लेते हैं कि ऐसे कौनसे ऐप्स हैं जो पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे और सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए हैं।

कौनसे ऐप्स पाकिस्तान के लिए बने खतरा?
समा टीवी की रिपोर्ट (Ref.) बताती है कि सभी गैर-रजिस्टर्ड और असुरक्षित VPN ऐप्स पाकिस्तान की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। सरकारी अधिकारियों और विशेषज्ञों ने मांग की है कि सिर्फ लाइसेंस वाली और जांच की हुई VPN ही चलने दी जाएं। अधिकारी बताते हैं कि फ्री VPN चुपके से लोगों का डाटा इकट्ठा करते हैं और उसे बेच देते हैं। इससे लोगों की निजता और बैंक खातों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है। ये VPN हैकर्स, ठग और देश विरोधी लोग सोशल मीडिया पर गुमनाम रहकर इस्तेमाल करते हैं। इन ऐप्स से फोन में वायरस, रैनसमवेयर और विदेशी सर्वर से निगरानी का डर रहता है।



कौन-कौनसे देशों में पहले से रोक?
भारत, दुबई, सऊदी अरब और बांग्लादेश जैसे कई देशों ने पहले ही गैर-कानूनी VPN पर पाबंदी लगा दी है। ये देश अपनी सुरक्षा के लिए ऐसा कर रहे हैं। इसी तर्ज पर पाकिस्तानोई एक्सपर्ट भी बैन लगाने की मांग कर रहे हैं।

इन कंपनियों को मिला VPN का लाइसेंस
पाकिस्तान में इन ऐप्स पर जल्द बैन भी लग सकता है, क्योंकि 13 नवंबर से PTA ने VPN कंपनियों को लाइसेंस देना शुरू कर दिया है। इसका मकसद है कि सिर्फ कानूनी और सुरक्षित VPN ही चलें। अभी तक कई कंपनियों को लाइसेंस मिल चुका है। जिनमें Alpha 3 Cubic (Steer Lucid VPN), Zettabyte (Crest VPN), Nexilium Tech (Kestrel VPN), UKI Conic Solutions (QuiXure VPN) और Vision Tech 360 (Kryptonyme VPN) शामिल हैं। ये कंपनियां अब लोगों और ऑफिस को सुरक्षित VPN दे सकती हैं।

पाक मंत्री बोले- इन ऐप्स का इस्तेमाल आतंकवादी कर रहे
पाक सरकार में राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने कहा कि आतंकवादी VPN का इस्तेमाल करके सोशल मीडिया पर गुमनाम रहते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आईटी सेक्टर को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती। आईटी कंपनियां रजिस्टर्ड VPN इस्तेमाल करती रहें। आतंकवादियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए VPN को रजिस्टर करना जरूरी है। रजिस्टर्ड VPN से ही देश सुरक्षित रहेगा और सही काम करने वालों को कोई परेशानी नहीं होगी।

Share:

  • Delhi NCR में अब भी वायु गुणवत्ता बेहद खराब...सर्द हवाओं के बाद भी राहत के आसार नहीं

    Thu Dec 4 , 2025
    नई दिल्ली। दिल्ली–एनसीआर (Delhi NCR) में वायु गुणवत्ता (Air Quality) लगातार गंभीर बनी हुई है। बुधवार देर रात चली तेज सर्द हवाओं के कारण कुछ इलाकों में प्रदूषण स्तर (Pollution level) में मामूली सुधार जरूर दर्ज किया गया, लेकिन इसके बावजूद भी हवा की गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी से बाहर नहीं निकल सकी। गुरुवार सुबह जारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved