खेल

एरीना सबालेंका ने जीता Madrid Open Tennis Tournament का खिताब

मैड्रिड। बेलारूस की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी एरीना सबालेंका (Elena Sabalenka) ने मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Madrid Open Tennis Tournament) का खिताब जीत लिया है। सबालेंका ने महिला एकलवर्ग के खिताबी मुकाबले में बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व की नम्बर एक टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की अश्लेग बार्टी को हराकर खिताब अपने नाम किया।



बार्टी ने दो सप्ताह पहले ही स्टटगार्ट (Stuttgart) में एक सेट हारने के बाद वापसी करते हुए सबालेंका को हराया था और ऐसा लग रहा था कि वह इसी लय को यहां भी जारी रखेंगी, लेकिन सबालेंका ने शनिवार रात यहां खेले गए एक कड़े फाइनल में बार्टी को 6-0, 3-6, 6-4 से हराकर अपने करियर का 10वां खिताब जीत लिया।

बार्टी इससे पहले लाल बजरी पर दो साल तक एक भी मुकाबला नहीं हारी थी। वहीं, पुरुष वर्ग में इटली के माटिओ बेरेटिनी ने कैसपर रूड को 6-4, 6-4 से हराकर पुरुष एकल के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां अब खिताब के लिए उसका सामना जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा।

Share:

Next Post

पुडुचेरी : शपथ लेने के 48 घंटे बाद ही CM एन रंगासामी Corona पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

Mon May 10 , 2021
पुडुचेरी । पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी (N. Rangaswamy) रविवार को कोरोना संक्रमित (Corona infected) हो गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग प्रवक्ता ने बताया कि रंगासामी की हालत स्थिर है। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुडुचेरी (Puducherry) के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि […]