अर्जुन कपूर मैकलोड गंज में अपनी अपकमिंग फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग कर रहे हैं। दिवाली अर्जुन के साथ सेलिब्रेट करने के लिए मलाइका अरोड़ा भी वहां पहुंची थीं। मलाइका फिलहाल वहां पहाड़ों में अपना मिनि वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। वह वहां से फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में मलाइका ने अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है।
मलाइका ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘रोब, हॉट कप्पा, पिक टेढ़ा है, पर अच्छा है’। मलाइका ने इस फोटो पर करीना को टैग किया है, क्योंकि करीना ने यह फोटो क्लिक की है।
विदित हो कि इस समय मलाइका और अर्जुन रिलेशनशिप में हैं। कुछ दिनों पहले फैन्स के साथ बातचीत के दौरान अर्जुन से पूछा गया था कि वह मलाइका से शादी कब कर रहे हैं? अर्जुन ने कहा था, ‘मैं जब शादी करूंगा तो सबको बताऊंगा। शादी को लेकर अभी कोई प्लानिंग नहीं है और अगर मैं अभी शादी करने का प्लान करता भी हूं, तो वह ऐसे समय में मुमकिन नहीं। हम दोनों ने अभी तक शादी के बारे में सोचा नहीं है। लेकिन जैसे मैं हमेशा कहता आया हूं कि मैं जब शादी करूंगा तो बताऊंगा। हम कुछ भी छुपाएंगे नहीं, बल्कि सभी को बताकर शादी करेंगे।’
इसके अलावा अर्जुन से फैन ने पूछा था की मलाइका बाकी के लोगों में अलग कैसे हैं, उनके लिए। इस पर एक्टर ने जवाब दिया था कि आप जब किसी से प्यार करते हैं तो इस सवाल का जवाब देना इसलिए मुश्किल हो जाता है क्योंकि केवल एक ही चीज उन्हें दूसरों से अलग नहीं करती है। बल्कि, कई सारी बातें करती हैं। मुझे लगता है कि मलाइका मुझे समझती हैं और मेरे साथ वह काफी धीरज रखती हैं। मैं एक ऐसा इंसान हूं जिसके साथ रहना काफी मुश्किल भरा हो सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved