बड़ी खबर

4 खालिस्तानी आतंकवादियों की गिरफ्तारी का मामला गृह मंत्रालय ने एनआईए को सौंपा


नई दिल्ली । गृह मंत्रालय (MHA) ने करनाल में (In Karnal) चार खालिस्तानी आतंकवादियों की गिरफ्तारी (Arrest of 4 Khalistani Terrorists) का मामला (Case) गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दिया (Handed Over) है। अधिकारियों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी।


एनआईए ने चार आतंकवादियों के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया और एक अन्य आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंडा का भी नाम लिया, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह पाकिस्तान में छिपा है।

5 मई को हरियाणा पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से संबंध रखने वाले चार खालिस्तानी आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। पंजाब के इन गैंगस्टरों को हरियाणा पुलिस ने हरियाणा के करनाल के एक टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया है।

चार गैंगस्टर कथित तौर पर विस्फोटक और हथियार पहुंचाने के लिए तेलंगाना जा रहे थे, जब उन्हें इंटेलिजेंस ब्यूरो और पंजाब पुलिस के इनपुट के बाद गिरफ्तार किया गया। उस वाहन से एक पिस्तौल, 30 कारतूस, 2.5 किलो वजन के तीन आईईडी और 1.3 लाख रुपये नकद बरामद किए गए, जिस पर दिल्ली का रजिस्ट्रेशन नंबर था।

Share:

Next Post

चीनी वीजा घोटाले में कार्ति चिदंबरम को 30 मई तक गिरफ्तारी से अंतरिम राहत

Thu May 26 , 2022
नई दिल्ली । कोर्ट (Court) ने गुरुवार को लोकसभा सांसद (Loksabha MP) कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) को कथित चीनी वीजा घोटाले (Chinese Visa Scam) से जुड़े प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दर्ज धन शोधन मामले (Money Laundering Case) में गिरफ्तारी से (From Arrest) 30 मई तक (Till 30 May) अंतरिम राहत (Interim Relief) प्रदान की (Gave) […]