img-fluid

घमंड की वजह से बर्बाद हुआ इस एक्टर का करियर, फिर हुई बॉलीवुड में वापसी

November 30, 2025

मुंबई। साल 2003 में आई फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ (Munna Bhai MBBS) में अरशद वारसी ने सर्किट का किरदार इतनी बखूबी निभाया कि उनकी फैन फॉलोइंग बहुत तेजी से बढ़ी। करोड़ों लोग उन्हें उनके किरदार के नाम से जानने लगे। फिल्म को IMDb पर 8.2 रेटिंग मिली और बॉक्स ऑफिस पर भी इसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। यह फिल्म अरशद वारसी के करियर की सबसे बड़ी हिट थी और उन्होंने खुद यह माना था कि इस फिल्म के बाद उनके अंदर घमंड आ गया था।

जब अरशद में आ गया था घमंड
अरशद वारसी के अंदर एक अलग सा एटिट्यूड आ गया था और उन्हें लगने लगा था कि अब तो उनका करियर बहुत आराम से गुजर जाएगा, लेकिन दिक्कत तब हुई जब उन्हें एक डार्क फेज से गुजरना पड़ा और तब उन्हें एक ऐसे सीनियर एक्टर की बात याद आई जो उन्हें उनकी सक्सेस के दिनों में कही गई थी। अरशद वारसी ने खुद यह बात एक इंटरव्यू के दौरान कही थी। उन्होंने बताया, “एक थोड़ा सा मुझमें गुरूर आ गया था, मुझे लगने लगा था कि मैं कुछ हूं यार।”



जीतेंद्र ने समझाई थी यह बात

अरशद वारसी ने बताया, “इसी वक्त के दौरान मैं जीतेंद्र सर (जीतू जी) से मिला और उन्होंने कहा- अरशद बहुत अच्छा एक्टर है यार तू, कमाल का काम करता है और क्या डांस करता है तू। मैंने कहा- थैंक्यू सर, थैंक्यू सर। फिर उन्होंने कहा- यह सब चला जाएगा एक दिन।” अरशद वारसी ने कहा कि वो शॉक्ड थे और आगे जीतेंद्र ने समझाया- इंडस्ट्री में एक टाइम ऐसा आएगा जब कोई तुझे पूछेगा भी नहीं। उस वक्त हारना मत। अरशद ने बताया- तब मैं सोच रहा था कि यह आदमी मुझसे ऐसी बातें क्यों कर रहा है।

मेरी 2 फिल्में पिटीं और फिर…

संजय दत्त के को-स्टार रहे अरशद वारसी ने आगे बताया, “मुझे लग रहा था कि इतनी फिल्में साइन कर रखी हैं मैंने कि ये खत्म होते-होते 20-25 साल बीत जाएंगे। तो क्यों बोल रहे हैं मुझे ये सब? फिर मेरी 2 फिल्में पिटीं और उसके बाद सारी फिल्में जो बैक-टू-बैक गायब हुई हैं। मैं इतना फ्री हो गया था, और तब मुझे उनकी बात याद आई।” अरशद वारसी इंडस्ट्री में टिके रहे और कुछ वक्त के बाद उन्होंने फिर वापसी की और अभी तक वर्क फ्रंट पर एक्टिव बने हुए हैं।

Share:

  • मौलाना महमूद मदनी के बयान पर भड़की भाजपा, कहा- लोकतंत्र में जिहाद की कोई जगह नहीं

    Sun Nov 30 , 2025
    नई दिल्‍ली । जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुचा मौलाना महमूद मदनी (Maulana Mahmood Madani) के बयान पर सियासी माहौल गरमा गया है। भाजपा नेताओं (BJP leaders) ने मौलाना महमूद मदनी के बयान को बांटने और गुमराह करने वाला करार दिया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि ये व्हाइ कॉलर टेरर टाइकून हैं जिनकी साजिशों से सावधान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved